Last Updated:January 06, 2026, 16:47 IST
Richest King in the World : क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे अमीर राजा कौन है. इस राजा के पास 300 से ज्यादा लग्जरी कारें और 50 सोने की नाम है. देशभर में 40 हजार से ज्यादा संपत्तियां हैं, जिनसे हजारों करोड़ का किराया हर साल आता है.
थाईलैंड के राजा राम को दुनिया का सबसे अमीर किंग माना जाता है. नई दिल्ली. अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे अमीर शख्स कौन है तो निश्चित रूप से जवाब होगा एलन मस्क. आपका जवाब सही भी है, लेकिन बात अगर शान-ओ-शौकत की हो तो थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न जिन्हें राजा राम के नाम भी जाना जाता है, इनका कोई तोड़ नहीं. राजा राम को दुनिया का सबसे अमीर राजा माना जाता है, भले ही उनके पास एलन मस्क जितनी संपत्ति न हो, लेकिन उनकी लग्जरी लाइफ किसी भी अमीर शख्स के अंदर जलन पैदा कर सकती है. वैसे तो दुनिया में और भी कई राजा है, जिनके पास बेशुमार दौलत है, लेकिन राजा राम की बात इन सभी में सबसे अलग मानी जाती है.
राजा राम की कुल संपत्ति का अनुमान करीब 50 अरब डॉलर यानी 4.5 लाख करोड़ रुपये के आसपास लगाया जाता है. राजा की संपत्तियों की देखरेख का काम क्राउन प्रॉपर्टी ब्यूरो (CPB) करती है, जिसका नियंत्रण राजा ने साल 2018 में अपने हाथ में ले लिया था. इसके बाद यह संस्था भी राजा के अधीन ही काम करती है. राजा की अमीरी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पूरे थाईलैंड में इनकी संपत्तियां हैं, जिनसे हर साल हजारों करोड़ रुपये का सिर्फ किराया आता है. इन संपत्तियों की कीमत तो अलग बात है.
क्या है कमाई का असल जरिया
थाईलैंड के राजा राम की कमाई का असली जरिया तो उनकी संपत्तियों से आने वाला किराया ही है. एक अनुमान के मुताबिक, उनकी पूरे थाईलैंड में करीब 6,560 हेक्टेअर यानी 16,210 एकड़ जमीनें और संपत्तियां हैं. इन जमीनों पर बनी 40 हजार से भी ज्यादा प्रॉपर्टी से उन्होंने किराये को लेकर एग्रीमेंट कर रखा है. इन प्रॉपर्टीज में 17 हजार से भी ज्यादा तो सिर्फ बैंकॉक में ही हैं, जिनमें कॉमर्शियल बिल्डिंग, होटल, महल और रिजॉर्ट आदि शामिल हैं. जाहिर है कि इन संपत्तियों से राजा को हर साल हजारों करोड़ रुपये की कमाई सिर्फ किराये के रूप में होती है. यही उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया है.
बैंकों में भी बड़ी हिस्सेदारी
राजा राम के पास थाईलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक समूह सियाम कॉमर्शियल बैंक में करीब 23 फीसदी हिस्सेदारी है, जो उनकी कमाई का दूसरा सबसे बड़ा जरिया है. इसके अलावा सियाम सीमेंट ग्रुप जो देश का दूसरा सबसे बड़ा औद्यागिक समूह है, इसमें भी राजा राम के पास 33 फीसदी की हिस्सेदारी है. यही दोनों कंपनियां उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया बनी हुई हैं. इस कमाई की वजह से ही राजा राज आज भी दुनिया के सबसे अमीर राजा बने हुए हैं.
कितनी लग्जरी है इनकी लाइफ
राजा राम की लग्जरी लाइफ का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि उनके पास हजारों प्रॉपर्टी हैं, इतनी कि अगर वह एक प्रॉपर्टी पर एक रात बिताएं तो भी 47 साल तक बिना दोहराए अलग-अलग प्रॉपर्टीज में रह सकते हैं. इसके अलावा उनके बेडे़ में 38 प्राइवेट जेट और एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें कुछ हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. राजा राम के महल में 300 से ज्यादा लग्जरी कारें खड़ी रहती हैं, जिसमें रॉल्स रॉयल्स, बेंटले, मर्सिडीज जैसी सुपरकारें शामिल हैं. इतना ही नहीं, उनकी लग्जरी संपत्तियों में 52 सोने की बोट भी शामिल है. इन सभी चीजों के अलावा हीरे-जवाहरात और सोने-चांदी के गहनों की बात ही अलग है.
दुनिया के अन्य अमीर राजा
फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग जैसी एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के राजा राम के अलावा दुनिया के अन्य अमीर राजाओं में कई और नाम भी शामिल हैं. ब्रुनेई के सुल्तान हसनाल बोल्किया : माना जाता है कि इनके पास 28 से 50 अरब डॉलर की संपत्ति है और कमाई का मुख्य स्रोत तेल व गैस के भंडार हैं. इनके पास दुनिया का सबसे बड़ा महल है, 7 हजार से ज्यादा लग्जरी कारें और कई प्राइवेट जेट हैं. सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज हल सऊद : उनकी निजी संपत्ति 18 अरब डॉलर तो परिवार की कुल संपत्ति 1 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. कमाई का मुख्य जरिया तेल और निवेश है. लिकटेंस्टीन के प्रिंस हंस आडम-2 : इनके पास भी करीब 10 अरब डॉलर की संपत्ति बताई जाती है, जिनकी कमाई का मुख्य जरिया एलजीटी बैंक, कला संग्रह और निवेश है. यह यूरोप के सबसे अमीर राज परिवार में से एक है. दुबई के अमीर शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम : इस राजा के पास 4 से लेकर 14 अरब डॉलर का तक की संपत्ति है, जिसका मुख्य जरिया रियल एस्टेट और टूरिज्म है. यह यूएई के उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी हैं. कतर के शेख तमीम बिन हमाद अल थानी : इस शेख के पास 2 से 10 अरब डॉलर की संपत्ति बताई जाती है और कमाई का मुख्य स्रोत गैस भंडार व इनवेस्टमेंट अथॉरिटी है. उन्होंने अल जरीरा सहित खेल और मीडिया में बड़ा निवेश किया है. मोरक्को के किंग मोहम्मद-VI : किंग की संपत्ति करीब 2 से 10 अरब डॉलर और कमाई का मुख्य जरिया बैंकिंग, माइनिंग और एग्री कंपनियां हैं.About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 16:47 IST

1 day ago
