हाइलाइट्स
दिल्ली में मेट्रो टनल के निर्माण के लिए रोड बंद की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट करने की एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने की अपील की है.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में जाम से छुटकारा दिलाने के लिए सड़कों, मेट्रो और फ्लाईओवर को लगातार बेहतर किया जा रहा है. इस कड़ी में मेट्रो की नई लाइन डेवलप की जा रही है. लिहाजा मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए सड़क पर आवाजाही बंद की जा रही है. ट्रैफिक विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के तहत इस सड़क को अगले 45 दिन के लिए बंद किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि यह सड़क 18 नवंबर तक के लिए बंद की गई है.
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, उत्तरी दिल्ली स्थित रोशनआरा रोड को अक्टूबर से 18 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस सड़क के पास दिल्ली मेट्रो का काम चल रहा है और सड़क बंद करके मेट्रो की ट्विन टनल बनाई जाएगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि रोशनआरा रोड से पुलबंगश मेट्रो स्टेशन तक दोनों तरफ की सड़क को बंद किया जा रहा है. इस दौरान मेट्रो का निर्माण कार्य किया जाएगा.
क्या है नया डायवर्ट रूट
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, इस सड़क को बंद करने के बाद बसों और भारी वाहन के लिए नया रूट बनाया गया है. इसके तहत आईएसबीटी से रोशनआरा रोड होकर शक्ति नगर जाने वाले वाहनों को शामनाथ मार्ग, सिविल लाइंस, मॉल रोड के रास्ते खालसा कॉलेज होते हुए शक्ति नगर चौक जाना होगा. इसी तरह, दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों को भी यही रूट फॉलो करना होगा.
हल्के वाहनों के लिए दूसरा रूट
कार, बाइक जैसे हल्के वाहनों के लिए ट्रैफिक विभाग ने दूसरा रूट तय किया है. ऐसे वाहन बर्फखाना चौक के रास्ते लाला जगन्नाथ मार्ग होते हुए चौक टॉवर और चौधरी नंदलाल मार्ग से गुजरकर दीनानाथ मार्ग होते हुए परशुराम अंडरपास पहुंचेंगे और वहां से शक्तिनगर चौक तक जाएंगे. अपोजिट डायरेक्शन वाले वाहनों को भी सेम रूट फॉलो करना होगा.
मेट्रो का इस्तेमाल बेहतर
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करने और रूट डायवर्ट करने के साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जाम और परेशानी से बचने के लिए मेट्रो जैसे ट्रांसपोर्ट ऑप्शन का इस्तेमाल करें. इससे न सिर्फ ट्रैफिक जाम में फंसने से बच जाएंगे, बल्कि मेट्रो का इस्तेमाल सुविधाजनक भी होगा.
Tags: Business news, Delhi Metro News, Traffic Police, Traffic rules
FIRST PUBLISHED :
October 9, 2024, 16:06 IST