Last Updated:August 12, 2025, 10:57 IST
Oppsition party Dinner Party: सोमवार को दिल्ली में दो घटनाएं हुईं. पहली घटना विपक्ष का चुनाव आयोग का घेराव और दूसरा इंडिया ब्लॉक में एकजुटता का प्रदर्शन. 'वोट चोरी' के विरोध में विपक्ष ने संसद से चुनाव आयोग ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला. हालांकि, पुलिस ने सभी विपक्ष के सांसदों को डिटेन किया था. दिन भर की भागदौड़ के बीच विपक्षी दलों के लिए ठहराव और आराम वाला रहा. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया.

दिल्ली के होटल ताज पैलेस में ये डिनर पार्टी आयोजित की गई. इसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के सभी सांसद शमिल हुए. इंडिया ब्लॉक में शामिल कई दूसरी पार्टियों के सांसद भी इस डिनर पार्टी में पहुंचे.

इस डिनर पार्टी एक तरह से विपक्ष का सांकेतिक संगठन का प्रदर्शन भी था. विपक्ष बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और कथित चुनावी धांधली के खिलाफ एकजुटता दिखाने का प्रयास कर रहा है. इस बैठक में ये भी दिखा कि राहुल गांधी बिहार में चुनावी तैयारी दिखती है.

इस तीसरी तस्वीर को ध्यान से देखिए. इस तस्वीर में कांग्रेस की बिहार चुनाव की तैयारी के बारे में पता चलता है. इस तस्वीर में बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री और तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिलकुल करीब बैठी हैं. वहीं, एक अन्य तस्वीर पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि मीसा भारती सोनिया गांधी के बेहद करीब बैठी हुई दिखेंगी.

सोनिया गांधी और मीसा भारती एक साथ बैठी हुईं नजर आ रही है. ऊपर की तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष और अब सोनिया गांधी.... ये राहुल गांधी की आगामी बिहार विधानसभा की तैयारियों की कड़ी में एक साबित हो सकती है. राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे. बिहार उनकी लगातार रैली है, ऐसे में राजद की नेत्री के साथ करीबी ये साबित कर रही है. ये तस्वीर बिहार में विपक्षी दलों की एकता या फिर कांग्रेस-राजद की करीबी को दिखाती है.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, डिंपल यादव और जया बच्चन, द्रमुक की के. कनिमोझी और टीआर बालू, राजद की मीसा भारती, शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत और प्रियंका चतुवेर्दी, कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाद्रा सहित कई विपक्षी सांसद होटल ताज पैलेस पहुंचे थे. ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा न होने के बावजूद आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और संदीप पाठक भी इस रात्रिभोज में शामिल हुए.

कुछ दिन पहले ही 'इंडिया' गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर रात्रि भोज पर बैठक की थी, जिसमें उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और भारतीय जनता पार्टी व निर्वाचन आयोग के कथित 'वोट चोरी मॉडल' के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया था.