6 महीनों में तीसरी बार पीएम मोदी की ब्राजील के राष्‍ट्रपत‍ि से बात, टाइम‍िंग बेहद महत्‍वपूर्ण

1 hour ago

Last Updated:January 22, 2026, 21:29 IST

India Brazil Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने फोन पर बात की. दोनों नेताओं के बीच भारत-ब्राजील साझेदारी, ग्लोबल साउथ और ट्रंप टैरिफ पर चर्चा हुई. लूला फरवरी 2026 में भारत आने वाले हैं..

6 महीनों में तीसरी बार PM मोदी की ब्राजील के राष्‍ट्रपत‍ि से बात, टाइम‍िंग खासप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्‍ट्रपत‍ि लूला डी स‍िल्‍वा. (Reuters)

टैर‍िफ पर तनाव के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा से फोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया. इस बातचीत में ‘ग्लोबल साउथ’ के हितों को आगे बढ़ाने और ट्रंप प्रशासन की आर्थिक नीतियों से निपटने पर भी चर्चा हुई. पिछले छह महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लूला के बीच यह तीसरी सीधी बातचीत है. इस बातचीत की टाइमिंग बहुत महत्‍वपूर्ण है.

बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि दोनों देशों के बीच संबंध बेहद मजबूत दौर में हैं. पीएम मोदी ने लिखा, राष्ट्रपति लूला से बात करके खुशी हुई. हमने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी में आई मजबूत गति की समीक्षा की, जो आने वाले वर्ष में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है. ग्लोबल साउथ (विकासशील देशों) के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा करीबी सहयोग महत्वपूर्ण है. मैं जल्द ही भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं.

फरवरी 2026 में भारत आएंगे राष्ट्रपति लूला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के राष्ट्रपति फरवरी 2026 में भारत का दौरा करेंगे. दोनों पक्ष इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘प्रमुख मील का पत्थर’ मान रहे हैं. लूला ने पिछले साल अगस्त में ही पुष्टि कर दी थी कि वह 2026 की शुरुआत में भारत की राजकीय यात्रा करेंगे. कूटनीतिक जानकारों का मानना है कि इस यात्रा के दौरान भारत और ब्राजील मिलकर अमेरिका के टैरिफ वॉर का जवाब देने के लिए कोई बड़ा आर्थिक समझौता या साझा रणनीति घोषित कर सकते हैं.

ट्रंप की टैरिफ नीतियों के खिलाफ एकजुटता?

इस फोन कॉल का समय (टाइमिंग) कूटनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब भारत और ब्राजील, दोनों ही डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा लगाए गए कड़े टैरिफ और व्यापारिक दबावों का सामना कर रहे हैं. राष्ट्रपति लूला ने पहले ही संकेत दिया था कि वह ट्रंप की ओर से लगाए गए टैर‍िफ से निपटने के लिए ब्रिक्स के देशों के बीच चर्चा शुरू करेंगे. लूला ने रॉयटर्स को बताया था कि ट्रंप की नीतियों का मुकाबला करने के लिए विकासशील देशों का एकजुट होना जरूरी है. पीएम मोदी के साथ उनकी यह बातचीत उसी दिशा में एक कदम मानी जा रही है, जहां दोनों नेता ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर उभरती आर्थिक चुनौतियों का सामना करने की रणनीति बना रहे हैं.

कब-कब और क्‍या बात हुई?

7 अगस्त 2025 (फोन पर बातचीत): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ के मुद्दे पर दोनों नेताओं ने फोन पर चर्चा की थी. इसी बातचीत में राष्ट्रपति लूला ने 2026 की शुरुआत में भारत आने की पुष्टि भी की थी. तब ब्राजील पर भारत की तरह ही भारी टैर‍िफ लगाया गया था.

22 नवंबर 2025 (व्यक्तिगत मुलाकात): दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की द्विपक्षीय मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की.

22 जनवरी 2026 (फोन पर बातचीत): आज (गुरुवार) दोनों नेताओं ने फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की और राष्ट्रपति लूला के आगामी भारत दौरे (फरवरी 2026) के लिए उनका स्वागत करने की उत्सुकता जताई.

About the Author

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

January 22, 2026, 21:29 IST

homenation

6 महीनों में तीसरी बार PM मोदी की ब्राजील के राष्‍ट्रपत‍ि से बात, टाइम‍िंग खास

Read Full Article at Source