70 KMph रफ्तार की हवाएं, 72 घंटे में IMD की बारिश की चेतावनी, जानें गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम?

2 hours ago

Last Updated:January 25, 2026, 23:17 IST

Weather Warning Report: मौसम विभाग ने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के लिए मौसम की चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है. साथ मैदानी इलाकों में ठंड की चेतावनी जारी की गई. क्या दिल्ली में फिर से बारिश होने वाली है? चलिए जानते हैं मौसम विभाग की चेतावनी.

50-70 KM की ठंडी हवाएं, 72 घंटे में बिगड़ेगा मौसम, गणतंत्र दिवस पर मौसम का हालद‍िल्‍ली में गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम? (फाइल फोटो)

Today Weather Warning: पंजाब के आस-पास पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, इसकी वजह वजह से पहाड़ों से लेकर मैदानी भागों पर मौसम खराब होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली और एनसीआर के साथ-साथ आसपास के उत्तर पश्चिमी राज्यों में 40से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बंगाल में हिमालय के तराई वाले इलाकों में घने कोहरे की संभावना है.

कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम विभाग का गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट आया है. रिपोर्ट के अनुसार, कई जगहों पर बारिश, बर्फबारी और तेज आंधी का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के आसपास एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण 26 से 28 जनवरी 2026 के बीच देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा.

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 से 28 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड) में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. खासतौर पर 27 जनवरी को कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना जताई गई है.

मैदानी इलाकों में भी आंधी तूफान की प्रबल संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि मैदानी इलाकों आंधी-तूफान की प्रबल संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार, 27-28 जनवरी के बीच पहाड़ों के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों जैसे कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी इसका व्यापक असर दिखेगा. 27 और 28 जनवरी को इन क्षेत्रों में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान बिजली गिरने और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि (Hailstorm) होने की भी आशंका है, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है.

कोस्टल इलाकों में बारिश और तूफान

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत में समुद्र तटीय इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिनके 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है. मौसम विभाग साथ ही तामिलनाडु और केरल में भी बारिश की संभावना जताई है.

26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग जगहों पर आंधी-तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान आने की संभावना है. केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन इलाके में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती हैं. उत्तर-पूर्वी अरब सागर और उत्तरी गुजरात तट के पास 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड की रफ़्तार से तेज हवा चलने की संभावना है, जिसकी रफ़्तार 60 kmph तक पहुंच सकती है. 26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर सुबह और रात के समय घना कोहरा रहने की भी संभावना है. हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर कोल्ड वेव की स्थिति हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 26 से 30 जनवरी तक कोल्ड वेव की स्थिति रहने की संभावना है.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

First Published :

January 25, 2026, 23:11 IST

homenation

50-70 KM की ठंडी हवाएं, 72 घंटे में बिगड़ेगा मौसम, गणतंत्र दिवस पर मौसम का हाल

Read Full Article at Source