उत्तरी भारत पर ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज यानी 12 जनवरी को भी उत्तर भारत के बड़े हिस्से भीषण शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में रहेंगे, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि घना से बेहद घना कोहरा दृश्यता को बेहद कम कर देगा.
आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद बेहद कम है.
कोहरे की बात करें तो उत्तर प्रदेश और बिहार में हालात और भी गंभीर रहेंगे. यहां घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. आईएमडी ने यह भी चेताया है कि कम दृश्यता के कारण ड्राइविंग मुश्किल हो सकती है और कुछ इलाकों में पावर लाइन ट्रिपिंग जैसी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं.
देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, सौराष्ट्र-कच्छ और उत्तराखंड में शीतलहर चल सकती है. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी गई है.
वहीं बिहार में कोल्ड डे कंडीशन रहने की संभावना है, जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
दक्षिण भारत और समुद्री क्षेत्रों की बात करें तो गल्फ ऑफ मन्नार और कोमोरिन क्षेत्र में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो झोंकों में 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. ऐसे में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के अनुसार, इस समय पछुआ हवाएं उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय है, जिसमें करीब 95 नॉट्स की रफ्तार से हवाएं 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर चल रही हैं. इसके अलावा, मध्य क्षोभमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर भी मौसम पर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि 15 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे आगे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट हो सकती है. इसके चलते न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे बना रहेगा. इसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है.
12 जनवरी को दिल्ली में कई इलाकों में शीतलहर, 13 जनवरी को कुछ जगहों पर और 14 जनवरी को छिटपुट इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. अगले कुछ दिनों तक आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, हालांकि रात में धुंध और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर भी मौसम के पैटर्न में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. फिलहाल सक्रिय ला नीना स्थिति के 2026 की शुरुआती वसंत ऋतु तक कमजोर पड़ने की संभावना है. इसके बाद एल नीनो की वापसी हो सकती है, जिसका असर आने वाले मानसून और देश की बारिश पर पड़ सकता है.
फिलहाल, मौसम विभाग ने ठंड से प्रभावित इलाकों के लोगों को गरम ऊनी कपड़े पहनने, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है. उत्तर भारत में फिलहाल ठंड और कोहरे का यह दौर जनजीवन की परीक्षा लेता रहेगा.

1 hour ago
