Aarti Hamal Missing: ओशो सेंटर से होटल कैसे पहुंची नेपाल के मेयर की बेटी आरती? दो दिन से थी लापता

1 month ago

Nepal Mayor's daughter missing case: सैलानियों की मौज-मस्ती के लिए मशहूर देश के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट हॉटस्पॉट गोवा से पड़ोसी देश के एक प्रतिष्ठित परिवार की बेटी लापता हुई तो हड़कंप मच गया. नेपाल के एक मेयर की बेटी आरती हमाल बीते सोमवार से लापता थी. यह खबर मिलते ही पूरे गोवा का प्रशासनिक अमला उसे ढूंढने निकला. पुलिस की कई टीमों ने दबिश दी और घंटों की मैराथन पड़ताल और CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरती को उत्तरी गोवा के मंड्रेम स्थित एक होटल से बरामद किया. ये होटल उस जगह से करीब 20 KM दूर है, जहां से वो लापता हुई थी.

पुलिस ने चलाया मैराथन अभियान  

उनके पिता गोपाल हमाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनकी बड़ी बेटी आरती सोमवार से लापता है, जिसके बाद गोवा पुलिस ने मामला दर्ज किया और तलाशी अभियान शुरू किया. आरती हमाल पिछले कुछ महीनों से गोवा के एक ओशो ध्यान केंद्र में रह रही थीं. उसके पिता ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, उसे आखिरी बार अश्वेम बीच के पास देखा गया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया.

मेडिटेशन सेंटर से होटल कैसे पहुंची आरती?

इस संवेदनशील मामले की जांच जारी है. हर कोई अब ये जानना चाहता है कि आरती आखिरी अपने सेंटर से 20 किलोमीटर दूर एक होटल में कैसे पहुंची? 

आरती की बहन ने भी सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी. आरती की बहन आरजू ने लिखा - 'हमारे कुछ जानने वालों ने आरती को सिओलिम के पास एक ब्रिज पर देखने की बात कही थी. हमें नेपाल से इंडिया रवाना होने के बाद से 500 से अधिक कॉल आ चुकी हैं. हमें रात 12:00 बजे के बाद भी कॉल आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना ​​है कि उसे एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया क्योंकि वो बेहोश पाई गई थीं. उम्मीद है कि जल्द ही हमें कोई अच्छी खबर मिलेगी.'

pic.twitter.com/RyobYG7yb7

— Gopal Hamal-सचिवालय (@GopalHamal7) March 26, 2024

Read Full Article at Source