Agniveer Benefits: अग्निवीर किस उम्र में रिटायर होते हैं? सरकारी नौकरी के अलावा क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

15 hours ago

Last Updated:January 10, 2026, 12:25 IST

Agniveer Career Options After Retirement: भारतीय सेना की अग्निपथ योजना के तहत सेवा देने वाले 'अग्निवीर' चार साल के कार्यकाल के बाद जब नागरिक जीवन में लौटेंगे तो उनके पास करियर के अनेक विकल्प और सरकार से मिली कई खास सुविधाएं होंगी.

अग्निवीर किस उम्र में रिटायर होते हैं? नौकरी के अलावा क्या सुविधाएं मिलती हैं?Agniveer Career Options: रिटायरमेंट के बाद अग्निपीर करियर का नया पड़ाव शुरू करते हैं

नई दिल्ली (Agniveer Career Options After Retirement). अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने वाले युवाओं के लिए 4 साल का कार्यकाल भविष्य की मजबूत नींव है. इस अवधि को पूरा करने के बाद 25% अग्निवीरों को स्थायी कैडर में शामिल किया जाता है और बाकी 75% अग्निवीर सम्मानजनक विदाई के साथ नागरिक जीवन में वापस आ जाते हैं. सरकार ने इन रिटायर्ड अग्निवीरों के लिए ‘सेवा निधि’ पैकेज से लेकर विभिन्न सरकारी नौकरियों में आरक्षण तक, कई सुरक्षा कवच तैयार किए हैं.

रिटायरमेंट के समय अग्निवीरों को न केवल आर्थिक लाभ मिलता है, बल्कि सेना में सीखे गए अनुशासन और कौशल को प्रमाणित करने के लिए उन्हें खास सर्टिफिकेट भी दिए जाते हैं. इस सर्टिफिकेट से उन्हें कॉर्पोरेट जगत और अन्य सरकारी क्षेत्रों में प्राथमिकता मिलती है. इसके अलावा, उच्च शिक्षा के इच्छुक अग्निवीरों के लिए विशेष क्रेडिट सिस्टम भी विकसित किया गया है. विस्तार से समझिए, 4 साल की सेवा के बाद अग्निवीर के पास क्या-क्या विकल्प और सुविधाएं होती हैं.

Agniveer Retirement Age: अग्निवीर किस उम्र में रिटायर होते हैं?

अग्निपथ योजना के लिए भर्ती की आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष (अधिकतम 23 वर्ष विशेष मामलों में) निर्धारित है. अग्निवीर सेवा की अवधि 4 वर्ष है. इसलिए ज्यादातर अग्निवीर 21 से 25 वर्ष की आयु के बीच रिटायर होकर बाहर आएंगे. इस उम्र में युवा अपने करियर के सबसे ऊर्जावान चरण में होते हैं, जिससे उनके पास दूसरा करियर शुरू करने का काफी समय होता है.

आर्थिक संबल: सेवा निधि पैकेज

रिटायरमेंट पर अग्निवीरों को ‘सेवा निधि’ के रूप में लगभग 11.71 लाख रुपये (ब्याज सहित) की एकमुश्त राशि दी जाती है. खास बात यह है कि यह राशि पूरी तरह से आयकर मुक्त (Tax-Free) होती है. इसका मतलब है कि इस कमाई का उन्हें टैक्स नहीं अदा करना होता है. इस फंड का इस्तेमाल युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.

Agniveer Skill Certificate: अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और शिक्षा

सेना से बाहर आते समय हर जवान को ‘अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट’ मिलता है. यह सर्टिफिकेट टेक्निकल एजुकेशन और लीडरशिप स्किल का प्रमाण माना जाता है. जो स्टूडेंट्स 10वीं पास करके भर्ती हुए थे, उन्हें 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके अलावा, शिक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए खास 3-वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स भी शुरू किया है, जिसमें सेना में बिताए समय को क्रेडिट के रूप में गिना जाएगा.

Govt Jobs for Agniveer: सरकारी नौकरियों में आरक्षण और प्राथमिकता

केंद्र और राज्य सरकारों ने पूर्व-अग्निवीरों के लिए कई घोषणाएं की हैं:

CAPF और असम राइफल्स: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में इनके लिए 10% आरक्षण का प्रावधान है. राज्य पुलिस: उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों ने पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को वरीयता देने की घोषणा की है. सार्वजनिक उपक्रम (PSUs): रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनियों में भी इन्हें प्राथमिकता मिलेगी.

Agniveer Retirement Benefits: क्या अग्निवीर को पूर्व सैनिक का दर्जा दिया जाता है?

अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद कई सुविधाएं मिलती हैं लेकिन यहां इस बात का ध्यान रखना होगा कि 4 साल की सेवा वाले अग्निवीरों को पारंपरिक अर्थों में ‘पूर्व सैनिक’ (Ex-Servicemen) का दर्जा और पेंशन नहीं मिलेगी. हालांकि, उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में कम ब्याज पर लोन और सुरक्षा एजेंसियों में उच्च पदों पर भर्ती के लिए विशेष अवसर प्रदान किए जाएंगे.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 10, 2026, 12:25 IST

homecareer

अग्निवीर किस उम्र में रिटायर होते हैं? नौकरी के अलावा क्या सुविधाएं मिलती हैं?

Read Full Article at Source