Last Updated:October 18, 2025, 08:39 IST
Astra Mark-2 Missile Programme: भारत अपने मिसाइल प्रोग्राम को लगातार रफ्तार दे रहा है. DRDO की महत्वाकांक्षी परियोजना में न चाहते हुए भी अब चीन मदद करने जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की एक चूक से यह संभव हो सका है.

Astra Mark-2 Missile Programme: 21वीं सदी में अभी तक दुनिया दो बड़े युद्ध की गवाह बन चुकी है. रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास-ईरान युद्ध ने नेशनल सिक्योरिटी मेकेनिज्म को बदल कर रख दिया है. डिफेंस सिस्टम को अपग्रेड करने के साथ ही हथियारों की खरीद प्रक्रिया में तेजी आ गई है. एशिया के साथ ही यूरोपीय देश भी मॉडर्न वेपन सिस्टम और फाइटर जेट खरीदने की होड़ में शामिल हो चुके हैं. भारत भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता है. देसी तकनीक से मिसाइल और फाइटर जेट बनाने की मुहिम को रफ्तार दे दी है. मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम में भारत दिन लगातार नई इबारत लिख रहा है. अब इस कार्यक्रम में चीन न चाहते हुए भी भारत की मदद कर रहा है. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने चीन निर्मित एडवांस PL-15 मिसाइल का इस्तेमाल किया था. यह मिसाइल भारतीय सीमा के तकरीबन 100 किलोमीटर अंदर पंजाब के होशियारपुर में गिरी थी, पर उसमें ब्लास्ट नहीं हुआ था. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के वैज्ञानिकों ने इसका प्रॉपर तरीके से एनालिसिसि किया है. बताया जा रहा है कि अब डीआरडीओ PL-15 मिसाइल की खासियतों को Astra Mark-2 मिसाइल में एड करेगा.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 18, 2025, 08:26 IST