कोहरे-धुंध के बीच मौसम का अजब गेम, IMD की आई चेतावनी, दिल्ली के लिए बुरी खबर

1 hour ago

Last Updated:December 13, 2025, 06:07 IST

Weather News: मौसम लगातार बदल रहा है. पूरे उत्तर भारत में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन, दिन के समय धूप खिलने की वजह से गर्मी भी कम नहीं लग रही है. पहाड़ों पर कम बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंच नहीं पा रही हैं, जो ठंड में कमी की एक और कारण हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

कोहरे-धुंध के बीच मौसम का अजब गेम, IMD की आई चेतावनी, दिल्ली के लिए बुरी खबरआज देश में कैसा मौसम रहेगा? (PTI)

Today Weather News: लगभग आधा दिसंबर बीतने वाला है. इस समय तक मौसम जैसा रहना चाहिए उससे हम कोसों दूर हैं, ये जलवायु परिवर्तन की वजह से लगातार बदल रहे मौसम का ही असर माना जा सकता है. दिसंबर में अब तक पूरा उत्तरी भारत कोहरे धुंध और कड़ाके की ठंड की चपेट में रहता था लेकिन, विगत कुछ सालों से मौसम में बदलाव हुआ है. अभी बीते मानसून पर गौर किया जाए तो समय से पहले इसका आगमन हुआ था, फिर बीच में लगभग 10 से 15 दिनों के लिए ब्रेक हो गया था. अपने पिक समय पर मानसून काफी धीरे था, मगर अंत अंत तक तबाही मचा कर गया यानी कि काफी बारिश हुई. मौसम वैज्ञानियों ने ठंड के लिए कुछ ऐसा ही पूर्वानुमान लगाया है कि इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, तो इसका भी पैटर्न हम मानसून के जैसा होने की उम्मीद कर सकते हैं.

तमाम विषम मौसमी प्रणालियों के बावजूद के देश के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे का कहर जारी रहने की संभावना है. उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में कोल्ड वेव से सीवियर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर कोल्ड वेव की संभावना जताई गई है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा,असम और मेघालय में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरा छा सकता है. अगर दक्षिण भारत की बात करें तो तामिलनाडु के मन्नार की खाड़ी और इससे सटे कोमोरिन क्षेत्र में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई.

सर्दी की एक ठंडी सुबह और कोहरे में पैदल चल रहे लोग. (पीटीआई)

दिल्ली में सर्दी गायब

हिमालयी हिस्सों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ डेवलप हो रहा है, इसकी वजह से दिल्ली सहित मैदानी इलाकों में तापमान में हल्की बढ़त हो सकती है. इस सिस्टम के जाने के बाद ही पछुआ ठंडी हवाएं तेज होंगी, जिसके बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट की संभावना है. हालांकि, लेकिन 17 से 20 दिसंबर के बीच दिल्ली में एक बार फिर से पारा चढ़ने की संभावना है. तापमान के उतार चढ़ाव के बीच घना कोहरा बनने की संभावना बेहद कम है. यानी शीतलहर और घना कोहरा फिलहाल कम से कम एक सप्ताह दूर रहेंगे. दिल्ली में सूखी ठंड क्रिसमस तक जारी रहने की उम्मीद है. इस दौरान तापमान में किसी तरह के तेज उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है.

सर्दी की सुबह और कोहरे में जाते लोग.

यूपी-बिहार से लेकर बंगाल तक का मौसम

मौसम विभाग ने हालांकि बिहार से बंगाल तक के लिए किसी प्रकार के मौसम का अलर्ट नहीं जारी किया है. उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लिए भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी. बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल से लेकर छत्तीसगढ़ तक न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र, गोवा, और मध्य प्रदेश में तापमान 5 डिग्री से कम बना हुआ है. बताते चलें कि मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.5°C इंदौर (मध्य प्रदेश) में दर्ज किया गया.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 13, 2025, 06:07 IST

homenation

कोहरे-धुंध के बीच मौसम का अजब गेम, IMD की आई चेतावनी, दिल्ली के लिए बुरी खबर

Read Full Article at Source