Attack on Putins residence: कहां रहते है पुतिन, कैसी है वहां की सुरक्षा? जहां एक दो नहीं 91 रॉकेटों से हुआ हमला

1 hour ago

Attack on Putins residence: नया साल लगने से ठीक 48 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई है. पुतिन को निशाना  बनाकार एक साथ 91 रॉकेट दागे जाने से भड़के रूस ने जवाबी कार्यवाई करने की बात कही है. रूस का दावा है कि ये हमला यूक्रेन ने किया है. दूसरी ओर यूक्रेन ने ऐसा कोई हमला करने से इनकार किया है. हमले को लेकर पैदा हुए नए तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की. इस बीच बहुत से लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर कहां रहते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन, वहां किस तरह के सुरक्षा इंतजाम हैं, आइए बताते हैं.

द ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस

रूस के राष्ट्रपति के अधिकारिक निवास की बात करें तो पुतिन द ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस (Grand Kremlin Palace) में रहते हैं. जहां की सुरक्षा अमेरिकी राष्ट्रपति के अधिकारिक आवास व्हाइट हाउस की तरह हर समय अभेद रहने का दावा किया जाता है. ये एक ऐसा महल है जो हमेशा सैन्य छावनी में तब्दील रहता है. इस पैलेस और इसके आस-पास का इलाका नो फ्लाइंग जोन होता है. इसके बावजूद पुतिन के आवास को टारगेट करना एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है.fallback

Add Zee News as a Preferred Source

रूस का पावर माना जाने वाला यह महल दुनिया के लिए किसी पहेली से कम नहीं है. दरअसल क्रेमलिन एक खास दुर्ग है. यानी एक ऐसा सुरक्षित किला जैसा सामंतवादी युग में रूस के राजा अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए बनाते थे.

पैलेस की सुरक्षा है बेहद खास

द ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस मॉस्को, रूस में बोरोवित्स्की पहाड़ी पर स्थित एक भव्य ऐतिहासिक इमारत और रूसी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है. पुतिन मास्को स्थित इसी 'द ग्रैंड क्रेमलिन' में रहते हैं. इसमें हर तरह की सुविधाएं हैं. क्रेमलिन की सुरक्षा बेहद कड़ी रहती है जिसे देखने के बाद कोई चकमा खा सकता है. इसकी सुरक्षा के लिए 21 टावरों को लगाया गया है. यह ग्रांड पैलेस दो मंजिला है, लेकिन देखने पर तीन मंजिला महल नजर आता है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी को जेट, जिनपिंग को ज्वैलरी, जेलेंस्की को हथकड़ी... सैंटा बने पुतिन ने बांटे तोहफे, AI वीडियो से मिला बड़ा हिंट

ये भी पढ़ें- Watch: भारत ने किया Pinaka गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण, PAK फौज को नहीं मिलेगा पलक झपकने का मौका

डिजाइन की बात करें तो पुतिन का आशियाना 25000 वर्ग मीटर में बना है. इस क्रेमलिन पैलेस की चौड़ाई 124 मीटर है और ऊंचाई 47 मीटर है. क्रेमलिन पैलेस 1.5 मील लंबी और 21 फीट मोटी ऊंची दीवार से घिरा है. ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस के कई टावरों के नीचे टनल बनाए गए हैं. इन सुरंगों का इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में निकालने के लिए किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- अंटार्कटिका में भटका रोबोट बना जेम्स बॉन्ड 007! डेनमैन ग्लेशियर के नीचे छिपे रहस्यों से उठा दिया पर्दा, वैज्ञानिक भी रह गए दंग 

Read Full Article at Source