Bakhtiarpur ECI Result live: नीतीश कुमार की जन्मस्थली में च‍िराग का जलवा

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 10:24 IST

Bakhtiarpur ECI Result live update: बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम आज आ रहा है. वोटों की ग‍िनती शुरू हो चुकी है. इस सीट पर एनडीए से लोजपा आर के प्रत्‍याशी अरुण कुमार महागठबंधन से आरजेडी के मौजूदा व‍िधायक अन‍िरुद्ध कुमार से आगे चल रहे हैं. नीतीश कुमार की जन्‍मस्‍थली क‍िसके खाते में जाती है, आज इसका फैसला होने वाला है.

 नीतीश कुमार की जन्मस्थली में च‍िराग का जलवाबख्‍त‍ियारपुर व‍िधानसभा सीट से कौन जीता, फैसला जल्‍द.

Bakhtiarpur ECI Result live: ब‍िहार चुनाव का फैसला आज हो रहा है. वोटों की ग‍िनती शुरू हो चुकी है. बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर फ‍िलहाल च‍िराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर के अरुण कुमार आगे चल रहे हैं. अरुण करीब 7 हजार वोटों से आगे हैं, जबक‍ि मौजूदा व‍िधायक अन‍िरुद्ध कुमार पीछे हो गए हैं.

बख्तियारपुर बिहार की यादव बहुल सीटों में से एक है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मस्थान के रूप में चर्चित इस सीट पर इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच नजदीकी मुकाबला देखने को मिल सकता है. जाति समीकरणों की बात करें तो यादव बहुल इस विधानसभा में राजपूत, भूमिहार, मुस्लिम और अन्य जाति के लोग भी रहते हैं. हालांकि सबसे ज्यादा संख्या यादव और राजपूत वोटर्स की है.

इस सीट पर नामांकन को लेकर एनडीए में काफी खींचतान देखने को मिली. यहां बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारना चाह रही थी लेकिन इस सीट पर ललन सिंह, अरूण कुमार, जितेंद्र यादव और लल्लू मुखिया आदि नेताओं के दावेदारी पेश करने के बाद चिराग पासवान के पास चली गई.

कौन उम्मीदवार हैं मैदान में..
उम्मीदवारों की बात करें तो यह सीट इस बार एनडीए गठबंधन में शामिल चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी आर के खाते में चली गई है लेकिन फिर भी उम्मीदवार बीजेपी के अरुण कुमार ही हैं. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी के मौजूदा विधायक अनिरुद्ध कुमार मैदान में हैं. यादव बहुल इस सीट पर हमेशा से ही आरजेडी बनाम बीजेपी की जंग देखने को मिली है.

6 चुनावों से चल रहा ये ट्रेंड
यहां का रिकॉर्ड बताता है कि एक बार यह सीट आरजेडी तो अगली बार बीजेपी के खाते में जाती रही है. यहां पिछले 6 चुनावों से किसी भी दल ने लगातार दो बार जीत दर्ज नहीं की है. इस ट्रेंड के हिसाब से इस बार दूसरी पार्टी के खाते में ये सीट जा सकती है. लिहाजा लोजपा के लिए समीकरण आसान हैं. शुरुआत में यह कांग्रेस की सीट थी, जो बाद में बदल गई. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम राम जयपाल सिंह भी कांग्रेस के टिकट पर यहां से तीन बार (1981-1990) जीते थे.

साल 2020 के चुनावों में ये था नतीजा
पिछले 2020 के विधानसभा चुनावों में आरजेडी ने ही इस सीट पर जीत हासिल की थी. बख्तियारपुर सीट पर RJD के अनिरुद्ध कुमार ने 89241 वोट मिले थे और बीजेपी के उम्मीदवार रणविजय सिंह को 20276 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी. अनिरुद्ध कुमार इसी सीट पर तीन बार विधायक रह चुके हैं और इस बार चौथी पारी खेलने के लिए उतरे हैं.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...

और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

November 14, 2025, 08:25 IST

homebihar

Bakhtiarpur ECI Result live: नीतीश कुमार की जन्मस्थली में च‍िराग का जलवा

Read Full Article at Source