Last Updated:January 11, 2026, 09:54 IST
PM Modi Somnath Swabhiman Parv Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह से लेकर शाम तक गुजरात में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह सुबह 9:45 बजे सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में भाग लेंगे. इसके ...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह से लेकर शाम तक गुजरात में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
गुजरात के पावन सोमनाथ धाम में आस्था, राष्ट्रगौरव और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत संगम देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए. भगवान शिव के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर की धरती से पीएम मोदी ने न सिर्फ आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया, बल्कि स्वाभिमान, शौर्य और सांस्कृतिक विरासत का स्पष्ट संदेश भी दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद ‘ओम’ जाप में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने एक ड्रोन शो भी देखा. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद रहे. आसमान में ड्रोन के जरिये उकेरी गई धार्मिक और सांस्कृतिक आकृतियों ने श्रद्धालुओं और उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह से लेकर शाम तक गुजरात में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह सुबह 9:45 बजे सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में भाग लेंगे. इसके बाद सुबह 10:25 बजे वह सोमनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे. फिर सुबह 11:00 बजे सद्भावना ग्राउंड से एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर 12:10 बजे सोमनाथ हेलीपैड से राजकोट के लिए प्रस्थान करेंगे.
राजकोट में वह दोपहर 1:30 बजे वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन के तहत ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर 3:55 बजे राजकोट से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां शाम 5:00 बजे अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 के अंतिम खंड महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.
January 11, 202609:52 IST
PM Modi Somnath Mandir Live Updates: पीएम मोदी की शौर्य यात्रा के लिए घोड़ों को 8 महीने तक ट्रेनिंग दी गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘शौर्य यात्रा’ में हिस्सा लेने के लिए गुजरात पुलिस के 108 घोड़े पहुंचे. यह सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के हिस्से के तौर पर आयोजित एक प्रतीकात्मक यात्रा है.
#WATCH सोमनाथ, गुजरात: DIG राजेंद्रसिंह चुडासमा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में शौर्य यात्रा आयोजित की जा रही है और इसमें गुजरात माउंटेड यूनिट के 108 अश्व हिस्सा लेंगे। इस यूनिट में काठियावाड़ी और मारवाड़ी घोड़े हैं … इन घोड़ों को शौर्य यात्रा के लिए 8 महीने तक… https://t.co/l30FsDkNjP pic.twitter.com/XApuQ9PxYJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2026
डीआईजी राजेंद्रसिंह चुडासमा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में शौर्य यात्रा आयोजित की जा रही है और इसमें गुजरात माउंटेड यूनिट के 108 अश्व हिस्सा लेंगे. इस यूनिट में काठियावाड़ी और मारवाड़ी घोड़े हैं … इन घोड़ों को शौर्य यात्रा के लिए 8 महीने तक ट्रेनिंग दी गई है…’
January 11, 202609:39 IST
PM Modi Somnath Mandir Live Updates: 'सोमनाथ शाश्वत दिव्यता का प्रतीक...' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर में मनाए जा रहे ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत शौर्य यात्रा में शामिल होंगे. उन्होंने रविवार को कहा कि सोमनाथ मंदिर शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है और पीढ़ियों को मार्गदर्शन देता रहता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शनिवार के कार्यक्रमों की कुछ झलकियों शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘सोमनाथ शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है. इसकी पवित्र उपस्थिति पीढ़ियों से लोगों का मार्गदर्शन करती आ रही है. शनिवार के कार्यक्रमों की कुछ झलकियां यहां शेयर की हैं, जिनमें ओंकार मंत्र का जाप और ड्रोन शो शामिल है.’
January 11, 202609:09 IST
PM Modi Somnath Mandir Live Updates: 108 अश्व, शंखनाद और शौर्य का प्रदर्शन... सोमनाथ में स्वाभिमान यात्रा का भव्य आगाज़
सोमनाथ में आयोजित स्वाभिमान यात्रा आज भव्य और ऐतिहासिक बनने जा रही है. इस यात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण है 108 अश्वों की शौर्य यात्रा, जो भारत की वीर परंपरा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक मानी जा रही है.
शौर्य यात्रा के लिए सभी अश्व पूरी तरह तैयार हैं. पारंपरिक साज-सज्जा से सजे ये अश्व और उन पर सवार वीर योद्धाओं की वेशभूषा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. आयोजकों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के साथ ही शौर्य यात्रा की शुरुआत होगी, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
स्वाभिमान यात्रा के कार्यक्रमों में यह शौर्य यात्रा सबसे बड़ा आकर्षण मानी जा रही है. अश्वों की कतार, शंखनाद, ढोल-नगाड़ों की गूंज और देशभक्ति के नारों के बीच यह यात्रा वीरता, परंपरा और राष्ट्रगौरव का जीवंत चित्र पेश करेगी.
शौर्य यात्रा को देखने के लिए पूरे गुजरात से बड़ी संख्या में लोग गिर सोमनाथ पहुंचे हैं. सुबह से ही आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं और दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है. लोगों में खासा उत्साह है और हर कोई इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनना चाहता है.
January 11, 202608:12 IST
PM Modi Somnath Mandir Live Updates: सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, शौर्य यात्रा... पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह से लेकर शाम तक गुजरात में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे…
सुबह 9:45 बजे – सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में भाग लेंगे
सुबह 10:25 बजे – सोमनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना
सुबह 11:00 बजे – सद्भावना ग्राउंड से एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
दोपहर 12:10 बजे – सोमनाथ हेलीपैड से राजकोट के लिए प्रस्थान
दोपहर 1:30 बजे – वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन के तहत ट्रेड शो/प्रदर्शनी का उद्घाटन
दोपहर 3:55 बजे – राजकोट से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान
शाम 5:00 बजे – अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 के अंतिम खंड का उद्घाटन
January 11, 202607:24 IST
PM Modi Somnath Mandir Live Updates: पीएम मोदी ने की सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की शाम को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस बैठक की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘सोमनाथ में मैंने श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक मीटिंग की अध्यक्षता की. हमने मंदिर परिसर में इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन से जुड़े अलग-अलग पहलुओं और सोमनाथ की तीर्थयात्रा को और भी यादगार बनाने के तरीकों पर चर्चा की.’
January 11, 202607:08 IST
PM Modi Somnath Mandir Live Updates: प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल... सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने देखा भव्य ड्रोन शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सोमनाथ में आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद ‘ओम’ जाप में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने एक ड्रोन शो भी देखा. इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इस अद्भुत ड्रोन शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया.
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला। इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया। सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की… pic.twitter.com/hwKgJsp33T
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2026
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ड्रोन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गुजरात के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ड्रोन शो देखते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा है कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला. इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया. उन्होंने आगे लिखा कि सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक शक्ति का संदेश दे रहा है.
Location :
Ahmadabad Cantonment,Ahmadabad,Gujarat
First Published :
January 11, 2026, 06:44 IST

8 hours ago
