BCCI तलाश रहा गौतम गंभीर का रिप्लेसमेंट? इस भारतीय दिग्गज से किया था संपर्क

1 hour ago

Last Updated:December 27, 2025, 19:52 IST

Gautam Gambhir Coaching: हाल ही में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इस शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई के किसी बड़े अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर वीवीएस लक्ष्मण से पूछा था कि क्या वह टेस्ट टीम के कोच बनना चाहेंगे.

BCCI तलाश रहा गौतम गंभीर का रिप्लेसमेंट? इस भारतीय दिग्गज से किया था संपर्कगौतम गंभीर

नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट टीम में लगातार एक्सपेरिमेंट और टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर सबके निशाने पर हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के क्लीन स्वीप के बाद उनके फैसलों और कोचिंग दोनों की जमकर आलोचना हुई. वनडे और टी20 क्रिकेट में भारत के कोच के तौर पर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ दस टेस्ट में मिली हार के बाद टेस्ट फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं कहा जा सकता. पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई के किसी बड़े अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर वीवीएस लक्ष्मण से पूछा था कि क्या वह टेस्ट टीम के कोच बनना चाहेंगे. लेकिन लक्ष्मण बेंगलुरु में एक्सीलेंस सेंटर के क्रिकेट हेड बने रहना ही पसंद करते हैं.

गंभीर का बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है, लेकिन हो सकता है इस पर फिर से विचार किया जाए. यह भारत के टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, जो पांच हफ्ते बाद शुरू हो रहा है. बीसीसीआई के अंदर अभी भी यह सोच है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के बाकी नौ टेस्ट के लिए गंभीर को ही कोच रखना सही होगा या नहीं.

T20 वर्ल्ड कप तय करेगा भविष्य?
भारत को अगस्त 2026 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं और अक्टूबर में न्यूजीलैंड का दौरा करना है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी-फरवरी 2027 में पांच टेस्ट की सीरीज खेलने आएगी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘गंभीर को बोर्ड का पूरा सपोर्ट है. अगर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतती है या फाइनल में पहुंचती है तो वह कोच बने रहेंगे. देखना होगा कि क्या वह टेस्ट फॉर्मेट में भी कोच बने रहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘गंभीर को इसका फायदा है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं. वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनने में दिलचस्पी नहीं है.’ भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी गंभीर के समय में कई खिलाड़ी उतना सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे, जितना राहुल द्रविड़ के समय करते थे, जब सभी की भूमिकाएं तय थीं. द्रविड़ के तीन साल के कार्यकाल में खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए ज्यादा समय मिलता था.

BCCI उठा सकता है बड़े कदम
टी20 वर्ल्ड कप टीम से शुभमन गिल को बाहर करने का फैसला गंभीर का था और कई खिलाड़ियों को लगता है कि अगर भारतीय क्रिकेट के अगले ‘पोस्टर बॉय’ का यह हाल हो सकता है तो बाहर होने वालों में अगला नाम किसी का भी हो सकता है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद दो महीने आईपीएल होंगे और बीसीसीआई के पास अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच या तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कोच रखने पर सोचने का समय होगा.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 27, 2025, 19:52 IST

homecricket

BCCI तलाश रहा गौतम गंभीर का रिप्लेसमेंट? इस भारतीय दिग्गज से किया था संपर्क

Read Full Article at Source