Nitish Kumar Shapath Grahan Live: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद NDA नई सरकार का गठन करने जा रही है. बुधवार को नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना गया. वे गुरुवार को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के बड़े नेता पटना पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ही विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को बहुत प्यार दिया है, इसीलिए सरकार बन गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को आशीर्वाद दिया है. पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बिहार में जिस तरह से एनडीए जीती है उससे पता चलता है कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से जनता बहुत खुश है. इसका यह भी संदेश है कि आगे भी आप लोग इसी तरह का काम करते रहें, आप लोग ही बिहार में रहेंगे.मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव पटना कहा कि बिहार में बहार है, एनडीए सरकार है. बिहार में अपने काम के दम पर फिर से एनडीए सरकार आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार अलग-अलग राज्यों में सरकार बन रही है. ये बहुत ही खुशी की बात है. मैं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आया हूं.
पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी चल रही है. समारोह में आम से लेकर खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए तैयारी की जा रही है. एक दिन पहले नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया था. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली थी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं. भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है. वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (आर) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है.
November 20, 202509:21 IST
Bihar CM Oath Ceremony LIVE: बीजेपी कोटे से मंत्री बनने वालों की आई लिस्ट
नीतीश कुमार शपथ ग्रहण लाइव: बीजेपी कोटे से बनने वाले मंत्रियों की लिस्ट सामने आई है. इसमें मंगल पांडे का नाम भी शामिल है.
बीजेपी कोटे से ये बन सकते हैं मंत्री -:
श्रेयसी सिंह
राम निषाद
सुरेंद्र मेहता
मंगल पांडे
नितिन नवीन
नारायण शाह
राम कृपाल
संजय टाइगर
November 20, 202509:13 IST
Nitish Kumar Oath Ceremony LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में पहुंचेंगे पटना
नीतीश कुमार शपथ ग्रहण लाइव: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ देर में ही पटना पहुंचेंगे. CM योगी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक पहले से ही पटना में मौजूद हैं. गांधी मैदान में नीतीश कुार के शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी हो चुकी है. वीवीआईपी गेस्ट्स का आना शुरू हो चुका है.
November 20, 202509:01 IST
Bihar CM Oath Ceremony LIVE: पीएम मोदी की गांधी मैदान में होगी ग्रांड एंट्री
नीतीश कुमार शपथ ग्रहण लाइव: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. पीएम मोदी तकरीबन 10:50 पर पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सीधे गांधी मैदान में लैंड करेंगे. इसके लिए गांधी मैदान में हेलीपैड बनाया गया है.
November 20, 202508:59 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan LIVE: उपेंद्र कुशवाहा की बल्ले-बल्ले
नीतीश कुमार शपथ ग्रहण लाइव: उपेंद्र कुशवाहा के लिए इस बार का बिहार चुनाव काफी लकी साबित हुआ है. एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. वहीं, अब उनके बेटे दीपक कुशवाहा मंत्री बनने जा रहे हैं. साथ ही एनडीए की तरफ से उन्हें एक MLC का पद भी दिया जा रहा है.
November 20, 202508:50 IST
Nitish Kumar Oath Taking Live: जो करेगा विकास, उसके साथ रहेगा बिहार - मनोज तिवारी
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: सांसद मनोज तिवारी ने पटना पहुंचने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार हमारे एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शपथ लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बिहार ने स्पष्ट कर दिया कि जो विकास करेगा, बिहार उसी के साथ रहेगा. भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार ने पूरी दुनिया को बहुत बड़ा संदेश दिया है. अब गुंडागर्दी, माफियागिरी और बदतमीजी नहीं चलेगी. जनता के लिए जो काम करेगा जो उसका हितैषी होगा बिहार उसी के साथ रहेगा. बिहार ने ये स्पष्ट संकेत दे दिया है.
November 20, 202508:49 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan Live: बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत: CM अरुण साव
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बिहार में ऐतिहासिक जीत NDA की हुई और आज नीतीश कुमार और उनके मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है. आज हम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. जिस प्रकार से बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत हुई है, निश्चित रूप से उस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिलेगा.
November 20, 202508:36 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan Live: नीतीश कैबिनेट में बड़ा भाई कौन? तस्वीर हो गई साफ
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: नीतीश कुमार की कैबिनेट में बड़ा भाई कौन होगा, अब इसकी तस्वीर साफ हो चुकी है. नई कैबिनेट में किस घटक दल से कितने मंत्री होंगे, इसपर छाया बादल भी हट गया है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि स्पीकर का पद भाजपा के पास ही रहेगा.
नीतीश कैबिनेट का स्वरूप -:
BJP – 17 + Speaker
JDU – 15
LJP – 2
HAM – 1
RLM – 1
November 20, 202508:21 IST
Nitish Kumar Oath Taking Live: VVIP का पटना आना शुरू
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए आने वाले वीवीआईपी गेस्ट का पटना में लैंड करना शुरू हो चुका है. सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग पटना पहुंच चुके हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सांसद मनोज तिवारी भी बिहार आ चुके हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बिहार में नई सरकार के गठन पर बिहार वासियों को शुभकामनाएं हैं.
जिन वादों और इरादों के साथ में बिहार की जनता को यह नई सरकार और नया नेतृत्व मिला है, मैं बिहार की जनता को बहुत सारा शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि इस विश्वास के साथ में देता हूं कि बिहार आने वाले समय में विकसित भारत का सहयोगी बनेगा.
November 20, 202507:55 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan Live: पीएम नरेंद्र मोदी का पटना में पूरा शेड्यूल
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. पटना यात्रा का उनका पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. पीएम मोदी 12:30 बजे तक बिहार की राजधानी में रहेंगे.
पीएम मोदी 10:50 बजे पटना में लैंड करेंगे.
11:15 बजे गांधी मैदान पहुंचेंगे.
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह 11:30 बजे से शुरू होगी.
पीएम मोदी गांधी मैदान से 12:15 बजे रवाना होंगे.
पीएम मोदी पटना से 12:30 बजे डिपार्ट होंगे.
November 20, 202507:51 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan Live: बीजेपी-जेडीयू विधायकों की अलग-अलग बैठक
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: भाजपा और जदयू के विधायक दल की अलग-अलग बैठक हुई थी. भाजपा की बैठक में जहां सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया, वहीं नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया. पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी चल रही है. इस समारोह में आम से लेकर खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए उसी तरह की तैयारी की जा रही है. एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया था.
November 20, 202507:46 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan Live: जनता को पीएम मोदी और नीतीश पर भरोसा: मोहसिन रजा
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. गुरुवार को पटना में शपथ ग्रहण होने वाला है. इसे लेकर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा है कि बिहार में बनने वाली सरकार इतिहास रचने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और नीतीश कुमार की अगुवाई में वहां सरकार काम करेगी. बिहार के लोगों ने एनडीए, पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जिस तरह से भरोसा जताया है, उसी भरोसे को ध्यान में रखकर सरकार लोगों के लिए योजनाएं बनाएगी. भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा कि जिस तरह बिहार के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया है, यह दर्शाता है कि देश की सरकार भी पीएम मोदी के हाथों में ही लंबे समय तक चलने वाली है.
November 20, 202507:42 IST
Nitish Kumar Oath Taking Live: बिहार में विजयी उम्मीदवारों को 60 हजार से 1.5 लाख तक वोट मिले: निर्वाचन आयोग
नीतीश कुमार शपथ ग्रहण लाइव: बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों के विजयी उम्मीदवारों को 60 हजार से लेकर 1.5 लाख तक वोट मिले. निर्वाचन आयोग (ईसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ईसी ने ऐसे समय में यह जानकारी दी है जब आरोप लग रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विभिन्न शीर्ष उम्मीदवारों को करीब 1.22 लाख वोट मिले. विभिन्न राजनीतिक नेताओं और लोगों ने सोशल मीडिया पर इस संयोग की ओर इशारा किया था कि भाजपा के कई शीर्ष विजयी उम्मीदवारों को 1.22 लाख के आसपास वोट मिले. आरोप लगाए जा रहे थे कि ईसी ने यह सुनिश्चित किया कि भाजपा उम्मीदवारों को लगभग समान वोट मिलें, जो मोटे तौर पर 1.22 लाख के आसपास रहे. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि विजयी उम्मीदवारों को अलग-अलग संख्या में वोट मिले. आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के एक और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के तीन उम्मीदवारों समेत चार कुल प्रत्याशियों को 60,000 से 69,999 के बीच वोट मिले. इसके अलावा, 65 विजयी उम्मीदवारों को 90,000 से 99,999 के बीच वोट मिले. आंकड़ों के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार को 1,40,000 से 1,49,999 के बीच वोट मिले.
November 20, 202507:38 IST
Nitish Kumar Oath Taking Live: गांधी मैदान की तरफ जाने वाली सड़कें बंद, आया ट्रैफिक अपडेट
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कुछ ही घंटों में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसे देखते हुए गांधी मैदान और उसके आसपास के रूट को लेकर ट्रैफिक अपडेट सामने आया है. गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उस तरफ वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. ट्रैफिक में बड़ा बदलाव करते हुए किसी भी दिशा से गांधी मैदान की ओर आने वाली प्राइवेट और व्यावसायिक वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है. यह ट्रैफिक व्यवस्था सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगी. भट्टाचार्या चौराहा से फ्रेजर रोड, एसपी वर्मा रोड, बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इसके अलावा डाकबंगला चौराहा से आने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला होते हुए भट्टाचार्या मोड़ से आगे डायवर्ट किया जाएगा. बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
November 20, 202507:13 IST
Nitish Kumar Oath Taking Live: नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार फिर से सुशासन का नया इतिहास रचेगा - जीतन राम मांझी
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार के एनडीए का नेता चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार फिर से सुशासन का नया इतिहास रचेगा. मांझी ने एनडीए विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए एनडीए के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद दिया. उन्होंने एनडीए की प्रचंड जीत के लिए बिहार की जनता का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में शायद कोई नेता होगा जो लगातार 20 साल तक काम करे और उसके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी न हो.
November 20, 202506:18 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan Live: अमित शाह और जेपी नड्डा पहुंचे पटना
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: केंद्रीय मंत्री अमित शाह पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. वही, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुके हैं. शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार लगातार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे.
November 20, 202506:16 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan Live: मेहमानों के लिए तैयार मौर्या होटल
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: मेहमानों की खातिरदारी के लिए होटल मौर्या पूरी तरह से तैयार है. हाईटी से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन तक परोसने की तैयारी है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई मुख्यमंत्रियों के लिए खास तैयारी की गई है. सभी मेहमानों के लिए शाकाहारी भोजन तैयार हो रहा है. विभिन्न राज्यों के मशहूर व्यंजन के अलावे बिहार का लिट्टी चोखा, मखाने की खीर, मक्के की रोटी और सरसों का साग परोसे जाएंगे. अलग से फूड पैकेट भी तैयार किए जा रहे हैं. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी होटल मौर्या में ही भोजन करेंगे. होटल मौर्या के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बीडी सिंह ने यह जानकारी दी है.
November 20, 202506:13 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan Live: नीतीश कुमार के सुशासन पर बिहार ने मोहर लगाई - ब्रजेश पाठक
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएम नीतीश के 10वीं बार शपथ ग्रहण को लेकर के कहा कि बिहार इतिहास रचने जा रहा है. पीएम मोदी के गरीब कल्याण योजनाओं और नीतीश कुमार के सुशासन पर बिहार ने मोहर लगा दी है. विपक्ष वोट चोरी को लेकर के आरोप लगा रही है इस पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करता रहा है. जब वे चुनाव जीतते हैं तो EVM अच्छी होती है और हारते हैं तो खराब होती है. SIR पर कांग्रेस की प्रस्तावित रैली पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी जी देख चुके हैं , उनको खुद नहीं पता है कि राजनीतिक प्रोसीजर क्या है.
November 20, 202506:09 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan Live: बिहार में बहार है, एनडीए की सरकार है - सीएम मोहन यादव
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद के हो रहे शपथ ग्रहण को लेकर के कहा कि बिहार में बाहर है एनडीए सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से दिल्ली में सरकार बनी और लगातार तीसरी बार सरकार बनी है, उससे पूरे देश के विभिन्न राज्यों में एक के बाद एक हर जगह अपने सुशासन के बलबूते पर कामों को जनता के मनपसंद की सरकार बन गई है. दिल्ली में मोदी सरकार बिहार में एनडीए सरकार. एमपी के सीएम ने कहा कि मैं एक बार फिर बिहार वासियों को लोकतंत्र के इस महायज्ञ में जिस प्रकार से उन्होंने सुशासन की सरकार को चाहा और मनमर्जी की सरकार बनी मेरी अपनी ओर से सबको बधाई.
November 20, 202506:05 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan Live: जिसका इंतजार था वो घड़ी आ गई - शाहनवाज हुसैन
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण लाइव: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा की बिहार को जिसका इंतजार था वह घड़ी आ गई. उन्होंने कहा कि फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री होंगे और NDA की सरकार बन रही है. हमने पहले भी कहा था कि 200 से ज्यादा सीट जीतेंगे. हमलोगों ने 200 से ज्यादा सीटें जीती हैं और सरकार बन रही है. अब बिहार में जो लोगों को उम्मीद थी, उसे उम्मीद पर सरकार खड़ी उतरेगी. बिहार के लोगों के चिंता करेगी बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. वोट चोरी के आरोप पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अब उन बेचारों के बारे में क्या कहना है, वे लोग यही सब कहेंगे.

1 hour ago
