बस में महिला ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल फिर... केरल के दीपक की कहानी झकझोर देगी

2 hours ago

Last Updated:January 19, 2026, 02:27 IST

Kerala News: कोझिकोड के दीपक यू का शव फांसी पर मिला. बताया जा रहा है कि महिला द्वारा बस में दुर्व्यवहार का आरोप और वीडियो वायरल होने के बाद से वह मानसिक तनाव में था. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत की जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया के आरोप ने छीन ली एक ज़िंदगी, केरल के दीपक की कहानी झकझोर देगीपुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (सांकेतिक तस्वीर)

कोझिकोड. केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय एक व्यक्ति रविवार को अपने आवास पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति पर एक महिला ने बस में दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था. उसने बताया कि मृतक की पहचान दीपक यू के रूप में हुई है, जो कोझिकोड के पुथियारा का मूल निवासी था और वर्तमान में गोविंदपुरम में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे दीपक के माता-पिता ने उसे जगाने के लिए बेडरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बार-बार कोशिश करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

पुलिस ने बताया कि बाद में पड़ोसियों की मदद से वे कमरे में दाखिल हुए और बेटे को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया. रिश्तेदारों ने बताया कि दीपक एक कपड़ा कंपनी में काम करता था और काम के सिलसिले में शुक्रवार को कन्नूर गया था. एक रिश्तेदार ने पत्रकारों को बताया कि उस दिन दीपक जिस बस में बैठा था, उसमें यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि दीपक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.

पुलिस के अनुसार, वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित हुआ और दीपक के संज्ञान में आ गया. रिश्तेदारों के अनुसार, दीपक ने आरोपों से इनकार किया और वीडियो सामने आने के बाद से वह गंभीर मानसिक तनाव में था. मेडिकल कॉलेज पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि यह आत्महत्या का मामला है और जांच में वीडियो के प्रसार से संबंधित परिस्थितियों की भी पड़ताल की जाएगी.

(डिस्क्लेमर: अगर आपके आसपास कोई शख्‍स ड‍िप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का व‍िचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोश‍िश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताक‍ि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Kozhikode,Kerala

First Published :

January 18, 2026, 22:53 IST

homenation

सोशल मीडिया के आरोप ने छीन ली एक ज़िंदगी, केरल के दीपक की कहानी झकझोर देगी

Read Full Article at Source