Last Updated:April 13, 2025, 07:44 IST
NDA Rajya Sabha Strength: बीजेपी की अगुआई वाला NDA संसद में लगातार खुद को मजबूत करने में जुटा है. AIADMK के एनडीए में शामिल होने के बाद लोकसभा में पहले से मजबूत एनडीए की स्थिति अब राज्यसभा में भी बेहतर हो गई ह...और पढ़ें

'वन नेशन, वन इलेक्शन' को राज्यसभा से पास कराना अब आसान हो गया है.
हाइलाइट्स
AIADMK के राज्यसभा में शामिल होने के बाद एनडीए और मजबूतवन नेशन-वन इलेक्शन को अपर हाउस से पास कराना हुआ आसानराज्यसभा में AIADMK के 4 सदस्य, आने वाले समय में एक और बढ़ेंगेनई दिल्ली. देश में कुछ महीनों के अंतराल पर कोई न कोई चुनाव होता रहता है. इसे देखते हुए गठबंधन बनने और बिगड़ने का खेल भी जारी रहता है. बीजेपी को हाल में ही इस दिशा में बड़ी सफलता हाथ लगी है. भाजपा दक्षिण भारत के बड़े राज्यों में से एक तमिलनाडु में अपने बूते पर पहली बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में चुनावी गोटी बिछाने का काम अभी से ही शुरू हो गया है. भाजपा ने प्रदेश में ऐसा कदम उठाया है, जिससे एक तीर से दो निशाने साधने वाली कहावत चरितार्थ होती है. दरअसल, बीजेपी ने AIADMK के साथ चुनावी गठजोड़ किया है. इसके लिए शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को अमित शाह खुद तमिलनाडु पहुंचे थे. AIADMK अब एनडीए का हिस्सा है और इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले समय में पार्टी सरकार में भी भागीदार बन जाए. AIADMK के बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन में शामिल होने का एक और बड़ा प्रभाव हुआ है. एनडीए राज्यसभा में और मजबूत हो गया है. ऐसे में भविष्य में महत्वाकांक्षी ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल को संसद से पास कराना आसान हो जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 13, 2025, 07:44 IST