BJP ने केरल में रच दिया इतिहास, वीवी राजेश चुने गए तिरुवनंतपुरम निगम के मेयर

1 hour ago

Last Updated:December 26, 2025, 15:49 IST

BJP ने केरल में रच दिया इतिहास, वीवी राजेश चुने गए तिरुवनंतपुरम निगम के मेयरबीजेपी के वीवी राजेश को 51 पार्षदों के वोट मिले.

तिरुवनंतपुरम. बीजेपी के केरल सचिव और कोडुंगनूर वार्ड के पार्षद वीवी राजेश को शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम निगम का मेयर चुना गया, जो केरल की शहरी राजनीति में बीजेपी की बड़ी सफलता है. बीजेपी के वीवी राजेश तिरुवनंतपुरम निगम के पहले मेयर बने हैं, जिन्हें 50 बीजेपी पार्षदों और एक निर्दलीय पार्षद का समर्थन मिला और कुल 51 वोट मिले. यूडीएफ के केएस सबरीनाथन को 17 वोट और एलडीएफ के आरपी शिवाजी को 29 वोट मिले.

एएनआई से बात करते हुए राजेश ने इसे ‘ऐतिहासिक पल’ बताया जो केरल की राजनीति को बदल देगा और तिरुवनंतपुरम के लिए सबका साथ, सबका विकास का वादा किया. उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक पल है और मुझे लगता है कि यह पल केरल की राजनीतिक स्थिति को बदल देगा. मुझे लगता है कि तिरुवनंतपुरम में हुआ राजनीतिक बदलाव पूरे केरल की राजनीति को बदल देगा.’

राजेश की जीत बीजेपी की शहरी राजनीति के लिए नया अध्याय है. उन्होंने सबको साथ लेकर चलने, सबके लिए विकास कार्यक्रम लागू करने और तिरुवनंतपुरम को विकसित शहर बनाने का वादा किया. उन्होंने कहा, ‘हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. सभी 101 वार्डों के लिए बराबर विकास योजनाएं लागू होंगी. तिरुवनंतपुरम को देश के विकसित शहरों में शामिल करेंगे.’

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुरेश गोपी ने इसे तिरुवनंतपुरम के लोगों के लिए ‘ऐतिहासिक पल’ बताया. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की लंबे समय से चली आ रही उम्मीदें अब पूरी होंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार सरकार चलेगी. गोपी ने कहा, ‘हम तिरुवनंतपुरम निगम में मोदी सरकार की ताकत दिखाएंगे. इसका असर सिर्फ केरल ही नहीं, पूरे दक्षिण भारत में होगा’. उन्होंने नए मेयर की शुरुआती योजनाओं का भी जिक्र किया, जिसमें सड़कों की सुरक्षा बढ़ाने के प्रोजेक्ट शामिल हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राजेश को राज्य और केंद्र के नेताओं का पूरा समर्थन मिलेगा.

बीजेपी के वीवी राजेश के मेयर बनने पर केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘सीपीएम ने कांग्रेस की छुपी या अंदरूनी मदद से तिरुवनंतपुरम शहर को बर्बाद कर दिया. यह निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. चुनाव प्रचार के दौरान हमने दिखाया कि इस निगम ने पैसे बर्बाद किए और तिरुवनंतपुरम के विकास के लिए कुछ नहीं किया. पिछले 45 सालों से नालों, पानी और कचरा प्रबंधन जैसी बुनियादी समस्याओं को नजरअंदाज किया गया. अब जब लोगों ने हमें सेवा का मौका दिया है, हम तिरुवनंतपुरम का विकास शुरू करेंगे. जैसा कि हमारे मेयर राजेश ने कहा, हमारा लक्ष्य तिरुवनंतपुरम को देश के टॉप तीन शहरों में लाना है. और इसके लिए हमारा काम आज से शुरू होता है.’

यह नतीजा राज्य की राजधानी की राजनीति में बड़ा बदलाव दिखाता है, जिसे अब तक वामपंथी और कांग्रेस गठबंधन का गढ़ माना जाता था. तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की यह जीत पार्टी के लिए आगे होने वाले स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनावों से पहले हौसला बढ़ाने वाली मानी जा रही है.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Thiruvananthapuram,Kerala

First Published :

December 26, 2025, 15:43 IST

homenation

BJP ने केरल में रच दिया इतिहास, वीवी राजेश चुने गए तिरुवनंतपुरम निगम के मेयर

Read Full Article at Source