BJP नेता के लिए सोनिया-राहुल ने क्‍यों लगाई ताकत? सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक

1 month ago

Last Updated:August 13, 2025, 16:48 IST

Constitution Club of India Election: नई दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने संजीव बालियान को हराया. सोनिया और राहुल गांधी ने रूडी का समर्थन किया, जिससे सोशल मी...और पढ़ें

BJP नेता के लिए सोनिया-राहुल ने क्‍यों लगाई ताकत? सोशल मीडिया पर बन रहा मजाककॉन्स्टिट्यूशन क्‍लब के चुनाव हुए.

नई दिल्ली. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया का चुनाव इस बार राजनीतिक ड्रामे और अजीबो-गरीब गठजोड़ के कारण सुर्खियों में रहा. मुकाबला था बीजेपी के दो दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान के बीच. दिलचस्प मोड़ तब आया जब कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्‍व यानी सोनिया, राहुल गांधी ने खुलकर रूडी के समर्थन में वोट डाला. नतीजों में रूडी ने जीत दर्ज की. रविवार को हुए चुनाव में कुल 700 से ज्यादा वोट पड़े. 22 राउंड की गिनती के बाद रूडी ने बालियान को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया.

इस जीत से रूडी की राजनीतिक पकड़ मजबूत हुई. सोनिया-राहुल द्वारा बीजेपी नेता को समर्थन देने का यह ‘क्रॉसओवर मूव’ सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए मज़ाक और हैरानी का विषय बन गया. एक्‍स से लेकर फेसबुक तक, यूज़र्स ने इस नतीजे को लेकर मीम और तंज की बौछार कर दी. एक यूज़र ने लिखा, “विपक्ष ने बीजेपी की कुर्सी बचाई, अगला एपिसोड कहीं गठबंधन पॉलिटिक्स का ट्रेलर न हो.” दूसरे ने चुटकी ली, “जब सोनिया-राहुल आपके लिए वोट डालें, समझ लीजिए मामला सिर्फ चुनाव नहीं, ‘एंटरटेनमेंट’ भी है.”

The indication is not for BJP Vs Congress. Sanjiv Balyan was backed by Central leadership. Kapil sibal is hinting that the candidate put by the Central leadership lost. Rajiv Pratap Rudy won by both BJP and Congress votes.

एक वायरल मीम में राहुल गांधी की फोटो के साथ कैप्शन था, “वोट बीजेपी को, सपना कांग्रेस का.” वहीं, एक यूज़र ने लिखा, “कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में असली मुकाबला था ‘गुट बनाम गुट’, पार्टी का रंग तो बस औपचारिकता थी.” राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इस चुनाव में कांग्रेस का रूडी को समर्थन देना दरअसल बालियान को रोकने की रणनीति थी, ताकि क्लब के भीतर उनकी पकड़ न बन पाए. वहीं, रूडी को बीजेपी के एक अलग धड़े का समर्थन पहले से हासिल था.

#constitutionclubofindia 🧵
Look at the bankruptcy of Congress and Congress supporting intellectuals. They are happy that they defeated Dr. Sanjeev Balyan. Actually, elections were held for Constitution Club of India and Dr. Sanjeev Balyan contested against Rajiv Pratap Rudy for… https://t.co/P8SrwOrLIx

— Sainidan. Ratnu.ist.(Modi’s Family) (@Sainidan1) August 13, 2025

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में इस नतीजे ने भविष्य की राजनीति के कई संकेत दिए हैं. यह दिखा कि संसदीय गलियारों में व्यक्तिगत समीकरण और रणनीतिक सहयोग, दलगत सीमाओं से ऊपर जाकर भी असर डाल सकते हैं. नतीजों के साथ ही सोशल मीडिया ने इस चुनाव को एक पॉलिटिकल रियलिटी शो का नाम दे दिया, जहां गठजोड़, तंज और चुटकुले, तीनों ने बराबर का मनोरंजन कराया.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 13, 2025, 16:40 IST

homenation

BJP नेता के लिए सोनिया-राहुल ने क्‍यों लगाई ताकत? सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक

Read Full Article at Source