BMC Chunav Exit Poll LIVE: मुंबई में बीजेपी जीतेगी या ठाकरे ब्रदर्स के रीयूनियन का जादू चलेगा? एग्जिट पोल क्या बता रहे

1 hour ago

Last Updated:January 15, 2026, 18:07 IST

BMC Chunav Exit Poll LIVE | Maharashtra Municipal Corporation Elections: महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ. इसमें मुंबई की बीएमसी सबसे अहम है. बीएमसी चुनाव में बीजेपी और ठाकरे भाइयों के बीच...और पढ़ें

 BMC में बीजेपी जीतेगी या ठाकरे ब्रदर्स के रीयूनियन का जादू चलेगा?

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 एग्जिट पोल. (AI Generated Image)

BMC Chunav, Maharashtra Civic Polls: महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के लिए आज मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो गई. देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी पर सबकी नजरें सबसे ज्यादा टिकी हुई हैं. करीब 3 करोड़ 48 लाख मतदाताओं ने 15,908 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में पूरी तरह बंद कर दी है. बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति और ठाकरे भाइयों की नई जोड़ी के बीच बेहद कांटे की टक्कर मानी जा रही है. लगभग 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे का एक साथ आना इस चुनाव का सबसे बड़ा मोड़ रहा है. मतदान खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के दिलचस्प रुझान सामने आने लगे हैं. ये नतीजे बताएंगे कि क्या विकास का नारा काम आया या मराठी अस्मिता का जादू चला है. असल नतीजों का पता कल यानी 16 जनवरी को चलेगा जब सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

आज महाराष्ट्र की किन-किन नगर महानगरपालिकाओं में वोटिंग हुई?

मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, नागपुर, सोलापुर, अमरावती, अकोला, नासिक, पिंपरी-चिंचवाड़, पुणे, उल्हासनगर, ठाणे, चंद्रपुर, परभणी, मीरा-भायंदर, नांदेड़-वाघला, पनवेल, भिवंडी-निजामपुर, लातूर, मालेगांव, सांगली-मिराज-कुपवाड़, जलगांव, अहिल्यानगर, धुले, जालना और इचलकरंजी.

महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में वोटिंग का क्या रहा ट्रेंड?

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 महानगरपालिकाओं में मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे. इस चुनाव में कुल 2,869 सीटों के लिए मतदान कराया गया है. प्रदेश के कुल 3 करोड़ 48 लाख 79 हजार 337 मतदाताओं के लिए 39,092 मतदान केंद्र बनाए गए थे. प्रशासन ने 3,196 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया था. सुरक्षा के लिए 11 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और 42 हजार होमगार्ड तैनात रहे हैं. बीएमसी को छोड़कर अन्य 28 निकायों में बहु-सदस्यीय प्रभाग पद्धति से मतदान हुआ है. इसमें हर मतदाता को औसतन चार वोट डालने का मौका मिला है.

महाराष्ट्र एग्जिट पोल लाइव | Maharashtra Civic Body Polls | BMC Chunav 2026 Exit Poll

January 15, 202618:03 IST

बीएमसी चुनाव LIVE: सितारों ने वोट देने के बाद क्या कहा?

मुंबई: बीएमसी चुनाव के लिए आज मतदान हुआ. बॉलीवुड सितारों ने सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला. रणबीर कपूर ने मतदान को नागरिकों का सबसे बड़ा कर्तव्य बताया. उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बजाय हमें अपनी वोटिंग शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए. अभिनेत्री शबाना आजमी और पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी अपना कीमती वोट दिया. शबाना ने शहर के विकास के लिए वोटिंग को बहुत अनिवार्य बताया. विक्की कौशल और मनीष मल्होत्रा भी वोट डालने के लिए कतार में दिखे.

January 15, 202618:01 IST

BMC Chunav Exit Poll LIVE: कुछ ही देर में आने लगेंगे एग्जिट पोल के नतीजे

बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में मतदान खत्म हो चुका है. गुरुवार शाम 5.30 बजे वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई. कुछ ही देर में तमाम सर्वे एजेंसियां अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करना शुरू करेंगी. हम यहां पर आपको सभी एजेंसियों के Exit Polls के नतीजे बताएंगे.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

January 15, 2026, 17:54 IST

homemaharashtra

एग्जिट पोल: BMC में बीजेपी जीतेगी या ठाकरे ब्रदर्स के रीयूनियन का जादू चलेगा?

Read Full Article at Source