BMC Exit Poll LIVE: बीएमसी चुनाव में बीजेपी की प्रचंड लहर, एग्जिट पोल्स में महायुति को बहुमत, ठाकरे गुट पिछड़ा

1 hour ago

Last Updated:January 15, 2026, 18:58 IST

BMC Chunav Exit Poll LIVE | Maharashtra Elections: महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ. इसमें मुंबई की बीएमसी सबसे अहम है. आइए जानते हैं कि तमाम एग्जिट पोल इन चुनावों में किसकी जीत का दावा कर...और पढ़ें

महाराष्ट्र में BJP की लहर, एग्जिट पोल्स में महायुति को बहुमत, ठाकरे गुट पिछड़ा

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 एग्जिट पोल. (AI Generated Image)

Maharashtra BMC Chunav Exit Poll : महाराष्ट्र की 29 नगरपालिकाओं के चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आ गए हैं. ‘एक्सिस माय इंडिया’ और ‘JVC’ के सर्वे के अनुसार, मुंबई बीएमसी में भारतीय जनता पार्टी (BJP+) सबसे बड़ी शक्ति बनकर उभर रही है. एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) को 58 से 68 सीटों पर सिमटते हुए दिखाया गया है. कांग्रेस को इस सर्वे में महज 12 से 16 सीटें मिलने की उम्मीद है. JVC एग्जिट पोल के आंकड़े भी लगभग इसी दिशा में इशारा कर रहे हैं, जहां बीजेपी प्लस को 138 सीटें दी गई हैं. एक्सिस माय इंडिया का अनुमान है कि बीजेपी नीत गठबंधन बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगा. उन्हें 131 से 151 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जो जीत का स्पष्ट संकेत है. दूसरी ओर, शिवसेना (UBT) कड़ी टक्कर देने के बावजूद 58-68 सीटों के बीच अटकती दिख रही है. कांग्रेस के लिए यह चुनाव काफी मुश्किल भरा साबित हो सकता है क्योंकि उसे सिर्फ 12-16 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य छोटे दलों और निर्दलीयों के खाते में भी कुछ सीटें जा सकती हैं.

JVC एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को मिला कितना समर्थन?

JVC एग्जिट पोल ने भी बीजेपी और उसके सहयोगियों को स्पष्ट बढ़त दी है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 138 सीटें मिल सकती हैं, जो बहुमत के लिए पर्याप्त हैं. शिवसेना (UBT) को 59 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर दिखाया गया है, जबकि कांग्रेस को 23 सीटें मिलने की बात कही गई है. अन्य उम्मीदवारों को 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. दोनों ही बड़े सर्वे में बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है और विपक्षी दलों के गठबंधन की राह कठिन लग रही है.

क्या एग्जिट पोल्स के नतीजे कल हकीकत में बदल पाएंगे?

एग्जिट पोल्स के ये आंकड़े बताते हैं कि जनता ने विकास और बड़े गठबंधन पर भरोसा जताया है. हालांकि, असली फैसला शुक्रवार को होने वाली मतगणना के बाद ही साफ होगा. वोटों की गिनती सुबह 10 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक रुझान आने लगेंगे. विपक्षी दलों ने फिलहाल इन आंकड़ों को मानने से इनकार कर दिया है और अंतिम परिणाम का इंतजार करने की बात कही है. अगर ये सर्वे सही साबित हुए, तो महाराष्ट्र के शहरी निकायों पर बीजेपी का दबदबा और भी मजबूत हो जाएगा.

आज महाराष्ट्र की किन-किन नगर महानगरपालिकाओं में वोटिंग हुई?

मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, नागपुर, सोलापुर, अमरावती, अकोला, नासिक, पिंपरी-चिंचवाड़, पुणे, उल्हासनगर, ठाणे, चंद्रपुर, परभणी, मीरा-भायंदर, नांदेड़-वाघला, पनवेल, भिवंडी-निजामपुर, लातूर, मालेगांव, सांगली-मिराज-कुपवाड़, जलगांव, अहिल्यानगर, धुले, जालना और इचलकरंजी.

महाराष्ट्र एग्जिट पोल लाइव | Maharashtra Civic Body Polls | BMC Chunav 2026 Exit Poll

January 15, 202618:54 IST

BMC Chunav Exit Poll LIVE: उद्धव ठाकरे और विपक्षी गठबंधन के लिए क्या संकेत दे रहे हैं आंकड़े?

उद्धव ठाकरे के यूबीटी प्लस गठबंधन को 32 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. इसमें यूबीटी को 24 प्रतिशत और राज ठाकरे की मनसे को 7 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. सीटों की बात करें तो यह गठबंधन 58 से 68 के बीच ही सिमट सकता है. कांग्रेस गठबंधन को महज 13 प्रतिशत वोट और 16 सीटों तक ही सफलता मिलने की उम्मीद है. विपक्ष के लिए ये आंकड़े कल आने वाले नतीजों से पहले एक बड़ी चेतावनी हैं.

January 15, 202618:53 IST

Maharashtra Exit Poll LIVE: एग्जिट पोल में बीजेपी और शिंदे गठबंधन को कितनी बड़ी बढ़त मिल रही है?

‘एक्सिस माय इंडिया’ के सर्वे के अनुसार बीजेपी गठबंधन को कुल 42 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. इसमें बीजेपी को 28 प्रतिशत और शिंदे सेना को 14 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. सीटों के मामले में यह आंकड़ा 151 तक पहुंच सकता है. साल 2017 में बीजेपी ने अकेले 82 सीटें जीती थीं. इस बार गठबंधन के साथ उनकी ताकत काफी बढ़ी हुई दिख रही है.

January 15, 202618:52 IST

BMC Elections Exit Poll LIVE: बीएमसी चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी की आंधी

मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के लिए मतदान संपन्न होते ही, एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आ गए हैं. ‘एक्सिस माय इंडिया’ के सर्वे ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. इस सर्वे के अनुसार बीएमसी की सत्ता पर इस बार बीजेपी और एकनाथ शिंदे गठबंधन का कब्जा हो सकता है. बीजेपी प्लस गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. यह बहुमत के आंकड़े से कहीं अधिक है. दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला यूबीटी प्लस गठबंधन काफी पिछड़ता नजर आ रहा है. उन्हें महज 58 से 68 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. कांग्रेस गठबंधन की स्थिति और भी खराब है क्योंकि उन्हें सिर्फ 12 से 16 सीटें ही मिल सकती हैं. करीब 54 प्रतिशत वोटिंग के अनुमान पर यह रुझान तैयार किए गए हैं.

January 15, 202618:48 IST

Maharashtra Local Body Polls LIVE: मतगणना कब शुरू होगी और परिणाम किस समय तक आएंगे?

चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों का फैसला शुक्रवार को होगा. 16 जनवरी की सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. मुंबई की 15 अलग-अलग जगहों पर काउंटिंग के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 4 बजे तक ज्यादातर नतीजे सामने आ जाएंगे. इस बार ईवीएम के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

January 15, 202618:16 IST

Maharashtra Civic Polls Exit Poll: वोटिंग के आंकड़ों में किस शहर ने दिखाया सबसे ज्यादा दम?

महानगरपालिका चुनाव में दोपहर तक कोल्हापुर के मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. यहां 3:30 बजे तक सबसे ज्यादा 50.85 फीसदी वोटिंग हुई. मुंबई में रफ्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन शाम होते-होते आंकड़े सुधरे. नागपुर में 41.23 और छत्रपति संभाजीनगर में 43.67 प्रतिशत मतदान हुआ. नाशिक में 39.64 प्रतिशत लोगों ने ही बूथ तक पहुंचने की जहमत उठाई. चुनाव आयोग इस बार के कुल प्रतिशत से काफी संतुष्ट नजर आ रहा है.

January 15, 202618:13 IST

BMC Elections Exit Poll LIVE: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव की वोटिंग में कोल्हापुर ने मारी बाजी

महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार को वोटिंग का दौर संपन्न हो गया है. इस महामुकाबले में राज्य के करीब 3.48 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे के मुताबिक इस बार वोटिंग का प्रतिशत 46 से 50 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है. यह आंकड़ा साल 2017 के चुनाव के मुकाबले काफी बेहतर माना जा रहा है. शाम 5:30 बजे तक चली इस प्रक्रिया में कोल्हापुर सबसे आगे रहा. वहां दोपहर 3:30 बजे तक ही 50.85 प्रतिशत मतदान हो चुका था. मुंबई में 41.08 और पुणे में 36.95 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. अब सभी की नजरें शुक्रवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. वोटों की गिनती सुबह 10 बजे से शुरू होगी. शाम 4 बजे तक साफ हो जाएगा कि किस शहर का ताज किसके सिर सजेगा.

January 15, 202618:03 IST

बीएमसी चुनाव LIVE: सितारों ने वोट देने के बाद क्या कहा?

मुंबई: बीएमसी चुनाव के लिए आज मतदान हुआ. बॉलीवुड सितारों ने सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला. रणबीर कपूर ने मतदान को नागरिकों का सबसे बड़ा कर्तव्य बताया. उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बजाय हमें अपनी वोटिंग शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए. अभिनेत्री शबाना आजमी और पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी अपना कीमती वोट दिया. शबाना ने शहर के विकास के लिए वोटिंग को बहुत अनिवार्य बताया. विक्की कौशल और मनीष मल्होत्रा भी वोट डालने के लिए कतार में दिखे.

January 15, 202618:01 IST

BMC Chunav Exit Poll LIVE: कुछ ही देर में आने लगेंगे एग्जिट पोल के नतीजे

बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में मतदान खत्म हो चुका है. गुरुवार शाम 5.30 बजे वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई. कुछ ही देर में तमाम सर्वे एजेंसियां अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करना शुरू करेंगी. हम यहां पर आपको सभी एजेंसियों के Exit Polls के नतीजे बताएंगे.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

January 15, 2026, 17:54 IST

homemaharashtra

महाराष्ट्र में BJP की लहर, एग्जिट पोल्स में महायुति को बहुमत, ठाकरे गुट पिछड़ा

Read Full Article at Source