BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा नहीं होगी रद्द, इस महीने होगा मेंस का एग्जाम, जानें यहां तमाम डिटेल
/
/
/
BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा नहीं होगी रद्द, इस महीने होगा मेंस का एग्जाम, जानें यहां तमाम डिटेल
BPSC Exam Update: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. इस पर आयोग ने कहा कि परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा रद्द करने की मांग कुछ गिने-चुने लोगों की है, जिनके आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं.
आंदोलन और आरोपों पर आयोग का पक्ष
परीक्षा को लेकर आंदोलन करने वाले लोग बिना किसी ठोस प्रमाण के आरोप लगा रहे हैं. आयोग ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि आरोपों में सच्चाई का अभाव है और इन्हें आधारहीन माना जा रहा है. परीक्षा रद्द न करने के पक्ष में आयोग को भारी संख्या में मेल प्राप्त हो रहे हैं. छात्रों और अभ्यर्थियों का एक बड़ा वर्ग परीक्षा के सुचारू आयोजन का सपोर्ट कर रहा है.
अप्रैल में होगी बीपीएससी की मुख्य परीक्षा
BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल में होगा. आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे मुख्य परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें. परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों को अफवाहों से बचने और किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आयोग पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें…
अगर इस खेल में हैं माहिर, तो SAIL में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, 36000 मंथली है सैलरी
नेतरहाट विद्यालय से स्कूलिंग, IIT Delhi से B.Tech, MS, PhD, अब दिल्ली पुलिस में मिली ये जिम्मेदारी
FIRST PUBLISHED :
December 27, 2024, 19:09 IST