सुबह-सवेरे दनदनाती आई UP पुलिस, गुस्साए लोगों ने पूछा-वारंट दिखाओ?

16 hours ago

परवेज खान

यमुनानगर.  हरियाणा के यमुनानगर के मॉडल टाउन से शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस की 5 से 6 गाड़ियों ने अचानक एक घर से दो युवकों को उठा लिया औऱ साथ ले गई. उत्तर प्रदेश पुलिस नाबालिग सहित दो लड़कों को ले जाने के लिए उठाया. पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट में डिटेन किया. हालांकि, एक किशोर को पुलिस ने लौटा दिया है.

परिजन का कहना है कि युवकों का किसी से कोई लेनादेना था. उत्तर प्रदेश के मेरठ की देवबंद पुलिस नाबालिग सहित दो युवकों को उठा ले गई. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया. युवक के चाचा ने बताया कि उनकी भाभी का फोन आया था और पुलिस भतीजे ले गई है. हालांकि, बाद में पुलिस का दांव उल्टा पड़ गया और किशोर को वापस छोड़ना पड़ा.

इस दौरान इनोवा के बाहर मासूम के परिजन उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ बहस करते रहे. इस मामले में कोई भी रिकॉर्ड ना तो यमुनानगर पुलिस के पास है और ना ही कहीं और क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने यमुनानगर पुलिस को बताया था.

उधऱ, पूरे मामले में यमुनानगर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और फिर यूपी पुलिस ने नाबालिग को छोड़ दिया. यूपी पुलिस के साथ आई गाड़ी के चालक ने बताया कि वह मेरठ से आए हैं. उधऱ, जांच अधिकारी जसमेर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में कोई केस दर्ज वहां हुआ है. पड़ताल में पता चला कि यूपी पुलिस नाबालिग को गलतफहमी की वजह से उठा ले गई थी. बाद में उन्होंने नाबालिग को छोड़ दिया है.

बहसबाजी का वीडियो आया सामने

उधर, यूपी पुलिस के साथ 22 साल के युवक और नाबालिग के परिजनों की बहसबाजी भी हो गई. थाने के बाहर एक इनोवा गाड़ी में पुलिस ने किशोर को बिठाया था. इस दौरान परिजन भड़क गए और पुलिस कर्मी से सवाल जवाब किया. बाद में सभी यमुनानगर पुलिस थाने के अंदर गए और पुलिस से बातचीत की.

Tags: Haryana police

FIRST PUBLISHED :

December 28, 2024, 11:38 IST

Read Full Article at Source