दिल्ली में विधासभा सत्र शुरू होने से पहले भाजपा MLA की बैठक, आज MP दौरे पर PM

8 hours ago

Today News LIVE: दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ सोमवार से शुरू होगा. वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को सदन का अध्यक्ष चुने जाने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगी. विधानसभा सत्र से पहले भाजपा विधायकों की बैठक होगी. पार्टी नेताओं ने बताया कि सत्तारूढ़ भाजपा विधायकों की एक बैठक रविवार दोपहर पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में होगी.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. अपने दो दो दिवसीय दौरे में वह पहले दिन छतरपुर के बागेश्वर धाम में एक कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सोमवार को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी भाजपा नेताओं से बातचीत भी करेंगे. मध्यप्रदेश के बाद वह बिहार और असम के दौरे पर भी जाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी पीएम मोदी आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम की 119वीं कड़ी में वह सुबह 11 बजे देशवासियों से संवाद करेंगे.

इंडिया-पाकिस्तान का आज मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच काफी रोमांचक होता है. और अगर यह मैच रविवार को हो तो मजा दोगुना हो जाता है. आज यानी 23 फरवरी को एक बार फिर पाकिस्तान और भारत क्रिकेट ग्राउंड में आमने सामने होंगे. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप A के अहम मुकाबले में पाकिस्तान और भारत दुबई स्टेडियम में भिड़ेंगे. इस मुकाबले के समय की बात करें तो यह भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट में शुरू होगा.

महाकुंभ मेला जाएंगे CM योगी
इधर महाकुंभ मेले की समाप्ती में अब सिर्फ चार दिन रह गए हैं. आखिरी दिन 26 को महाशिवरात्रि का बड़ा स्नान है इसलिए श्रद्धालुओं का उत्साह यहां खूब देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को फिर महाकुंभ मेला जाएंगे. सीएम योगी का हेलिकॉप्टर करीब ढाई बजे अरैल में उतरेगा. वहां से सेक्टर 21 स्थित सतुआ बाबा के शिविर में जाएंगे. आधे घंटे बाद करीब सवा तीन बजे वह सेक्टर 20 स्थित शिविर में श्रीकांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से भेंट करेंगे. 45 मिनट की वार्ता के बाद करीब चार बजे वह अरैल जाएंगे और वहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

USAID फंडिंग पर विदेश मंत्री ने जताई चिंता
अमेरिकी USAID फंडिंग पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चिंता जताई है. अमेरिकी प्रशासन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि भारत में चुनावों को प्रभावित करने के लिए करोड़ों डॉलर भेजे गए. इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा साझा की गई जानकारी निश्चित रूप से चिंताजनक है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source