आधी रात को युवक के घर पहुंची युवती, बताई ऐसी बात बाबू-सोना के उड़ गए होश

7 hours ago

Last Updated:February 23, 2025, 12:25 IST

OYO News: एक वायरल वीडियो में एक लड़की आधी रात को अपने प्रेमी के घर पहुंचती है और प्रेग्नेंट होने का दावा करती है. लड़का हैरान होकर पूछता है, "कैसे?" लड़की कहती है, "OYO की सारी वीडियो मेरे पास है."

आधी रात को युवक के घर पहुंची युवती, बताई ऐसी बात बाबू-सोना के उड़ गए होश

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की अपने प्रेमी के घर आधी रात को पहुंचती है. (फोटो X/@as__singh)

हाइलाइट्स

लड़की ने प्रेमी के घर आधी रात को पहुंचकर प्रेग्नेंट होने का दावा किया.लड़की ने ओयो होटल की वीडियो होने की बात कहकर प्रेमी को चौंकाया.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

OYO News: ओयो होटल कपल के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां कुछ कपल मौज मस्ती करने के लिए जाते हैं तो कुछ समय बिताने के लिए. आए दिन कई कपल गलत हरकत करते हुए रंगे हाथ भी पकड़ाते हैं. ओयो होटल से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब बायरल होता है. लेकिन फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है वह ओयो होटल का तो नहीं है. लेकिन ओयो होटल जाने को लेकर जरूर है. वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि News18 हिंद नहीं करता है. आप भी देखिए यह मजेदार वीडियो.

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की अपने प्रेमी के घर आधी रात को पहुंचती है. वह दरवाजा खटखटाती है तो अंदर से आवाज आता है कौन. यहीं से सारा खेल शुरू होता है. दरवाजा खोलकर जब युवक बाहर निकलता है तो वह लड़की को देखकर हैरान हो जाता है. लड़की उससे पूछती है आपका फोन कहां है. हैरान मुद्रा में दिख रहा युवक बोलता है फोन तो यहीं पर है.

जब Oyo की मोहब्बत घर घर चली आई फिर..
मजा लेने के लिए सब है पर सजा काटने के लिए कोई तैयार नहीं है..!!#BoycottOYO pic.twitter.com/k1I9NVBfjS

— Carpediem ☺️ (@as__singh) February 21, 2025

पढ़ें- जो दवाई खा रहे आप कहीं नकली तो नहीं? 84 दवाओं के बैच क्वालिटी टेस्ट में फेल, एंटासिड और डायबिटीज की दवाएं भी शामिल

वीडियो में लड़की आगे कहती है कितने देर से फोन कर रही हूं आपको उठा क्यों नहीं रहे. इसपर लड़का थोड़ा परेशान होकर जवाब देता है- अरे बाबू मैं तो बाथरूम में था, तुम इतनी रात को यहां. इसके बाद लड़की अपना सूटकेस लड़के की ओर बढ़ाते हुए बोलती है पहले अंदर रखो.

लड़की ने OYO का किया जिक्र
इसके बाद लड़का लड़की से पूछता है, बाबू ये बैग लेकर इतनी रात को यहां क्यों आई हो.लड़की बोलती है अरे यार मैं अपने घर आ गई हूं, मेरे पापा ने मुझे घर से निकाल दिया है. लड़की आगे बोलती है, मैं हमेशा के लिए यहीं आ गई हूं इसको अंदर रखो. इसपर हैरान होकर युवक पूछता हमेशा के लिए लेकिन क्यों.

लड़की बोली- मैं प्रेग्नेंट हूं…
वायरल वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जैसे ही लड़की ने कहा मैं प्रेग्नेंट हूं… वैसे ही लड़के के होश उड़ गए. लड़का बोलता अरे कैसे मैंने तो कुछ किया भी नहीं है. इसके बाद लड़की बोलती है अच्छा बेटा अपने आप मैं प्रेग्नेंट हुई क्या. इसके बाद लड़का कहता है मुझे क्या पता कैसे हुई हो प्रेग्नेंट. इसके बाद लड़की गुस्से में लाल हो जाती है और कहती है ज्यादा झूठ मत बोल जितनी बार ओयो लेकर गया है ना सारी वीडियो रखी है मेरे पास.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 23, 2025, 12:25 IST

homenation

आधी रात को युवक के घर पहुंची युवती, बताई ऐसी बात बाबू-सोना के उड़ गए होश

Read Full Article at Source