आतिशी को नेता विपक्ष बनाने के पीछे क्या है बिहार कनेक्शन?

4 hours ago

Agency:News18India

Last Updated:February 23, 2025, 15:02 IST

Atishi Leader of Opposition: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुना है. संजीव झा ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. आतिशी ने बीजेपी के वादों को पूरा कराने का वादा किया है.

आतिशी को नेता विपक्ष बनाने के पीछे क्या है बिहार कनेक्शन?

आप विधायकों ने अतिशी को चुना गया नेता प्रतिपक्ष

हाइलाइट्स

आतिशी को दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष चुना गया.संजीव झा ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा.आतिशी ने बीजेपी के वादों को पूरा कराने का वादा किया.

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला करने के लिए विधायक दल की बैठक में प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा था. वहीं जब आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी विधानसभा सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए संडे को विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष आतिशी को चुना गया. दिल्ली की पूर्व आतिशी का नाम आखिर किस आप विधायक ने नेता प्रतिपक्ष के लिए चुनाव और क्या है उसका बिहार कनेक्शन आप भी जान लें.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष चुना गया है. उन्होंने बताया कि संदीप पाठक को पर्यवेक्षक चुना गया था. सर्व सम्मति से आम आदमी पार्टी के विधायक दल की नेता आतिशी को चुना गया है. आतिशी के नाम का प्रस्ताव संजीव झा ने रखा गया और सभी विधायक की राय ली है उसके बाद सर्व सम्मति से आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया.

आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के पीछे बिहार कनेक्शन
आतिशी का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए जिस विधायक ने दिया वह संजीव झा हैं. वह बिहार के मुधबनी के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली की बुराड़ी सीट से जीत हासिल की है. यह चौथी बार है जब वह इस सीट से जीते हैं. उन्होंने इस सीट से बीजेपी को नहीं बल्कि एनडीए में उनकी सहयोगी दल जेडीयू के उम्मीदवार को हराया है. संजीव झा ने जनता दल (यूनाइटेड) के शैलेंद्र कुमार को 20,601 वोटों से हराकर यह जीत हासिल की. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP के संजीव झा ने 88158 वोटों से जीत दर्ज की थी और जेडी(यू) के शैलेंद्र कुमार 51440 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.

आतिशी ने क्या कहा?
गोपाल राय ने कहा है कि बीजेपी ने जो वादे किए थे जिनके आधार पर दिल्ली की जनता ने उनको चुना है उनसे अगर वो मुकरती है तो सदन में मुद्दा उठाया जाएगा. वहीं आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली के लोगो ने विपक्ष की भूमिका दी है. अपनी जिम्मेदारी विपक्ष के तौर पर हम निभाएंगे. जो वादे दिल्ली की जनता से बीजेपी ने किए, उनको पूरा आम आदमी पार्टी कराएगी. सबसे महत्वपूर्ण 2500 रुपए पर पहली कैबिनेट में पास होगी, मोदी जी की गारंटी थी लेकिन पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता से वादा है बीजेपी से सीएम रेखा गुप्ता से 2500 हजार रुपए दिलवाकर रखेंगे. बीजेपी ने वादे किए उनको पूरा कराना है, यह हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है.

दिल्ली के हक के लिए लड़ेंगे: आतिशी
आप की सरकार ने जो काम किए उनको बंद करने की कोशिश की जाएगी तो दिल्ली के हक के लिए लड़ेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा है कि कुछ मोहल्ला क्लीनिक बंद होंगे. सीएजी रिपोर्ट को मैंने स्पीकर के पास भेजा था. रिपोर्ट चुनाव से पहले ही दिल्ली विधानसभा में चली गई थी. बीजेपी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है यह भ्रामक है. हम भी चाहते है कि कैग रिपोर्ट को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वो दिल्ली के सामने आए.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

February 23, 2025, 15:02 IST

homedelhi-ncr

आतिशी को नेता विपक्ष बनाने के पीछे क्या है बिहार कनेक्शन?

Read Full Article at Source