JEE में रैंक 112,दूसरी बार में ऐसे क्रैक किया यह एग्जाम, यहां से कर रहे B.Tech

4 hours ago

Last Updated:February 23, 2025, 17:43 IST

JEE IIT Success Story: हार हमेशा जीत के द्वार खोल देती है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो दूसरी बार में जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 112वीं रैंक हासिल की हैं.

JEE में रैंक 112,दूसरी बार में ऐसे क्रैक किया यह एग्जाम, यहां से कर रहे B.Tech

JEE Story: दूसरी बार में जेईई एडवांस्ड क्रैक यहां से पढ़ाई कर रहे हैं.

हाइलाइट्स

JEE एडवांस्ड में EWS कैटेगरी में 112वीं रैंक हासिल की हैं.उन्होंने IIT बॉम्बे में दाखिला लिया.फिलहाल वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहे हैं.

JEE Success Story: कहते हैं न कि असफलता सफल होने की पहली सीढ़ियों में से एक होती है. इसलिए असफल होने पर मायूस होने के बजाय पूरी मेहनत के साथ सफलता की ओर बढ़ना चाहिए. इससे सफलता जरूरी मिलती है. ऐसे ही कहानी एक लड़के की है, जो जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में EWS कैटेगरी में 112वीं रैंक हासिल की हैं. वह पहली बार में जेईई की परीक्षा को पास करने में असफल रहे लेकिन दूसरी बार और अधिक मेहनत की इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम ज़ुहैब इक़बाल है.

JEE में हासिल की 112वीं रैंक
जेईई एडवास्ड में EWS कैटेगरी में 112वीं रैंक लाने वाले ज़ुहैब इक़बाल मूल रूप से जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के रहने वाले हैं. उनका जन्म और पालन-पोषण भी श्रीनगर में हुआ, जहां उन्होंने बर्न हॉल स्कूल से शिक्षा प्राप्त की. IIT की ओर उनका रुझान तब बढ़ा जब उनके चचेरे भाई ने उन्हें इसकी संभावनाओं के बारे में बताया. साइंस और मैथ्स में रुचि के चलते उन्होंने नॉन-मेडिकल क्षेत्र को चुना और JEE की तैयारी शुरू कर दी थी.

सेल्फ स्टडी करके IIT Bombay में लिया दाखिला
ज़ुहैब इक़बाल कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए मुंबई के रयान इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लिया और एक इंटीग्रेटेड कोचिंग प्रोग्राम से जुड़ गए. हालांकि, कोविड-19 महामारी ने पढ़ाई को प्रभावित किया, जिससे उन्हें श्रीनगर लौटना पड़ा था. इंटरनेट प्रतिबंधों के कारण ऑनलाइन पढ़ाई मुश्किल हो गई, लेकिन उन्होंने NCERT और कोचिंग मटेरियल के जरिए सेल्फ स्टडी जारी रखा. वर्ष 2021 में उन्होंने JEE मेंस पास किया लेकिन एडवांस में सफलता नहीं मिली. लेकिन वर्ष 2022 में जेईई की परीक्षा को पास करके आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कर रहे हैं बीटेक
वर्ष 2021 में जेईई एडवांस्ड में असफल होने के बावजूद हार न मानते हुए ज़ुहैब इक़बाल ने एक साल का ड्रॉप लिया, ऑनलाइन कोर्स किया और अपनी कमज़ोरियों पर काम किया. अंतत: उन्होंने वर्ष 2022 में  JEE एडवांस पास कर लिया और IIT बॉम्बे में दाखिला लिया. इस परीक्षा में उन्हें EWS कैटेगरी में 112वीं मिली है. फिलहाल वह IIT बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें…
BHEL में है नौकरी की बहार, डिप्लोमा, डिग्री होल्डर के लिए बेहतरीन मौका, 180000 होगी सैलरी

First Published :

February 23, 2025, 17:43 IST

homecareer

JEE में रैंक 112,दूसरी बार में ऐसे क्रैक किया यह एग्जाम, यहां से कर रहे B.Tech

Read Full Article at Source