दिल्‍ली से जयपुर बस 2.5 घंटे में! जून तक तैयार हो जाएगा नया एक्‍सप्रेसवे

1 hour ago

Last Updated:April 22, 2025, 11:27 IST

Delhi-Jaipur Expressway : दिल्‍ली से जयुपर तक जाने के लिए अभी 6 से 7 घंटे का समय लग जाता है, लेकिन जून के बाद यह टाइम घटकर महज 2.5 घंटे रह जाएगा. एनएचएआई ने बांदीकुई से जयपुर के बीच 67 किलोमीटर के लिंक रोड का क...और पढ़ें

दिल्‍ली से जयपुर बस 2.5 घंटे में! जून तक तैयार हो जाएगा नया एक्‍सप्रेसवे

जयपुर से बांदीकुई तक 67 किलोमीटर का लिंक रोड बनाया जा रहा है.

हाइलाइट्स

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे जून तक तैयार होगा.यात्रा समय 6 घंटे से घटकर 2.5 घंटे होगा.67 किमी लिंक रोड का काम लगभग पूरा.

नई दिल्‍ली. देश में ताबड़तोड़ बन रहे एक्‍सप्रेसवे की सूची में जल्‍द एक और नया नाम जुड़ जाएगा. दिल्‍ली को पिंकसिटी जयपुर से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा यह एक्‍सप्रेसवे जून तक तैयार हो जाएगा और इसके बाद दोनों शहरों की बीच की दूरी महज 2.5 घंटे में पूरी हो जाएगी. अभी दिल्‍ली से चलकर जयपुर जाने में करीब 6 घंटे से ज्‍यादा का समय लग जाता है.

एनएचएआई ने बताया है कि बांदीकुई और जयपुर रिंग रोड के बीच स्‍ट्रेच लगभग तैयार होने वाला है. इसके बाद दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के रास्‍ते सीधे जयपुर तक पहुंचा जा सकेगा. एक्‍सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने वाला नया 67 किलोमीटर का लिंक रोड जून तक तैयार हो जाएगा, जिसके बाद ट्रैवल टाइम अभी के मुकाबले आधा रह जाएगा. दिल्‍ली से जयपुर तक का रास्‍ता महज ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा, क्‍योंकि इस एक्‍सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर की स्‍पीड से वाहन चलाने की छूट है.

अभी ट्रैफिक से गुजरते हैं वाहन
दिल्‍ली से जयपुर जाने के लिए अभी वाहनों को गुरुग्राम और फरीदाबाद एंट्री प्‍वाइंट से दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर चढ़ना होता है, जो दौसा जिले तक जाता है. लेकिन, यहां से जयपुर जाने के लिए पुराने एनएच-21 के रूट से जाना पड़ता है. 4 लेन का यह हाईवे कई छोटे शहरों और गांवों से गुजरता है. लिहाजा इस पर ज्‍यादातर जगहों पर जाम मिलता है. साथ ही दौसा से जयपुर तक करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे लग जाते हैं.

समय और पैसा दोनों बचेंगे
बांदीकुई-जयपुर लिंक रोड करीब 67 किलोमीटर का बनाया जा रहा है. ऐसे में यह मौजूदा रास्‍ते से करीब 33 किलोमीटर कम पड़ेगा. साथ ही जाम नहीं होने पर इस रास्‍ते से 120 किलोमीटर की स्‍पीड में वाहन गुजर सकेंगे. इसका मतलब है कि अब यात्रियों को बीच रास्‍ते ही एक्‍सप्रेसवे नहीं छोड़ना पड़ेगा, बल्कि दिल्‍ली से चलकर सीधे जयपुर तक पहुंच सकेंगे.

गुरुग्राम तक जाने की जरूरत नहीं
एनएचएआई बांदीकुई से जयपुर के बीच ही लिंक रोड नहीं बना रहा, बल्कि दिल्‍ली के डीएनडी फ्लाईवे से सीधे जयपुर तक जाने का जुगाड़ बना दिया है. इसका मतलब है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद तक जाने की जरूरत नहीं होगी. इस लिंक रोड पर सिर्फ एक काम बाकी है, दिल्‍ली-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बन रहा है. एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि एक किलोमीटर का स्‍ट्रेच रोड भी बनाया जाएगा, ताकि एक्‍सप्रेसवे से सीधे इस लिंक रोड पर पहुंचा जा सके.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 22, 2025, 11:27 IST

homebusiness

दिल्‍ली से जयपुर बस 2.5 घंटे में! जून तक तैयार हो जाएगा नया एक्‍सप्रेसवे

Read Full Article at Source