JEE एडवांस्ड की ऐसे करें तैयारी, IIT में जरूर मिलेगा एडमिशन, जानिए पूरा प्लान

3 hours ago

नई दिल्ली (JEE Advanced 2025). जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 को होगी. इस हिसाब से जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स के पास अब 1 महीने से भी कम वक्त बचा है. कुछ हफ्तों में जेईई एडवांस्ड की तैयारी करना काफी चैलेंजिंग है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा का स्तर जेईई मेंस से भी कठिन माना जाता है. इसमें सफल होने के लिए कॉन्सेप्ट्स की समझ, क्रिटिकल थिंकिंग और टाइम मैनेजमेंट जैसे फैक्टर्स पर फोकस करना जरूरी है.

जेईई मेंस 2025 में टॉप ढाई लाख रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के पात्र हैं. जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए 23 अप्रैल से 02 मई 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं. वहीं, फीस जमा करने के लिए 05 मई 2025 तक का समय दिया जाएगा. जेईई एडवांस्ड 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड देने से पहले उसके सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम की जानकारी होना जरूरी है.

जेईई एडवांस्ड 2025 की तैयारी कैसे करें?

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए अब सिर्फ 26 दिन बाकी है. इसलिए अब नए टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करने के बजाय पहले पढ़े हुए टॉपिक्स पर ध्यान दें. जानिए 1 महीने में जेईई एडवांस्ड 2025 की तैयारी करने का पूरा प्लान:

1-2 दिन: समझें जेईई एडवांस्ड सिलेबस
जेईई एडवांस्ड सिलेबस की समीक्षा: JEE Advanced 2025 का सिलेबस (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक करें. हाई वेटेज वाले टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें:

फिजिक्स: मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोडायनामिक्स, ऑप्टिक्स, थर्मोडायनामिक्स.

केमिस्ट्री: ऑर्गेनिक (रिएक्शन्स, मैकेनिज्म), इनऑर्गेनिक (पी-ब्लॉक, कोऑर्डिनेशन), फिजिकल (इक्विलिब्रियम, थर्मोकेमिस्ट्री).

मैथ्स: कैलकुलस, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री, एलजेब्रा, वेक्टर/3D.

जेईई एडवांस्ड मॉक टेस्ट 2025 या जेईई मेंस रिजल्ट के आधार पर कमजोर टॉपिक्स की लिस्ट बनाएं. फिर उन्हें ज्यादा प्राथमिकता दें. 70% समय कमजोर टॉपिक्स पर और 30% समय मजबूत टॉपिक्स के लिए रिजर्व करें.

यह भी पढ़ें: JEE में कम नंबर पर क्या करें? तैयार रखें प्लान B, बीटेक में मिल जाएगा एडमिशन

4 हफ्ते: टाइम मैनेजमेंट और स्टडी प्लान
कितने घंटे पढ़ाई करें: हर दिन 10-12 घंटे पढ़ाई करें. अपना शेड्यूल इस तरह से बांट सकते हैं:

सुबह (4 घंटे): नए कॉन्सेप्ट्स या कमजोर टॉपिक्स पढ़ें (NCERT + कोचिंग नोट्स/मानक किताबें).
दोपहर (4 घंटे): प्रॉब्लम सॉल्विंग (पिछले वर्षों के पेपर, सैंपल पेपर).
शाम (2-4 घंटे): रिवीजन, मॉक टेस्ट और गलतियों का एनालिसिस.

जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए वीकली प्लान
सप्ताह 1: कमजोर टॉपिक्स के कॉन्सेप्ट्स मजबूत करें. हर विषय से 2-3 जरूरी चैप्टर कवर करें.
सप्ताह 2: मल्टी-कॉन्सेप्ट प्रॉब्लम्स और पिछले 5-7 सालों के पेपर (2007-2024) सॉल्व करें.
सप्ताह 3: मॉक टेस्ट (हर हफ्ते 2-3) अटेंप्ट करें और टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस करें. गलतियों को एनालाइज करें.
सप्ताह 4: रिवीजन, फॉर्मूले/शॉर्ट नोट्स की समीक्षा और मॉक टेस्ट दें. आखिरी के 2-3 दिन सिर्फ रिवीजन और मानसिक तैयारी के लिए रिजर्व रखें.
टिप: सोशल मीडिया और अन्य डिस्ट्रैक्शंस से दूर रहें. रोज़ाना 6-7 घंटे नींद और 15-20 मिनट व्यायाम/ध्यान करें.

जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए किताबें और रिसोर्स

किताबें और नोट्स
फिजिक्स: HC Verma, DC Pandey, कोचिंग नोट्स.
केमिस्ट्री: NCERT (आवश्यक), MS Chauhan (ऑर्गेनिक), JD Lee (इनऑर्गेनिक), N Awasthi (फिजिकल).
मैथ्स: Cengage, Arihant, कोचिंग मटीरियल. छोटे नोट्स बनाएं: फॉर्मूले, ट्रिक्स और सामान्य गलतियां. पिछले वर्षों के पेपर: 2007-2024 के पेपर jeeadv.ac.in से डाउनलोड करें. इससे पेपर पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण टॉपिक्स समझने में मदद मिलेगी. मॉक टेस्ट: ऑफिशियल JEE Advanced मॉक टेस्ट (jeeadv.ac.in) अटेंप्ट करें. टाइम लिमिट में उन्हें हल करें. ऑनलाइन संसाधन: Unacademy, Physics Wallah, YouTube पर कॉन्सेप्ट्स के लिए वीडियो देखें. DoubtNut या Quora पर प्रॉब्लम्स सॉल्व करें.

यह भी पढ़ें- वाह! 6 दोस्त, सभी के JEE में 100 परसेंटाइल, इस IIT से करना चाहते हैं बीटेक

जेईई एडवांस्ड की विषय-वार तैयारी

फिजिक्स
17-18 सवाल हल करें. सभी चैप्टर कवर करें, विशेष रूप से मैकेनिक्स और इलेक्ट्रोडायनामिक्स. मल्टी-कॉन्सेप्ट प्रॉब्लम्स पर ध्यान दें. ग्राफ-आधारित और न्यूमेरिकल्स प्रैक्टिस करें. केमिस्ट्री
ऑर्गेनिक में रिएक्शन मैकेनिज्म और इनऑर्गेनिक में अपवाद (exceptions) रिवाइज करें. फिजिकल केमिस्ट्री के न्यूमेरिकल्स (जैसे इक्विलिब्रियम, कैनेटिक्स) प्रैक्टिस करें. NCERT से तथ्य (facts) रिवाइज करें, खासकर इनऑर्गेनिक के लिए. मैथ्स
कैलकुलस और कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री पर विशेष ध्यान दें. शॉर्टकट्स और वैकल्पिक तरीके (जैसे ऑप्शन्स चेक करना) सीखें. जटिल संख्याएं, मैट्रिक्स और वेक्टर/3D के सवाल हल करें.
डिटेलपेपर 1पेपर 2
एग्जाम मोडसीबीटी (कंप्यूटर आधारित)सीबीटी (कंप्यूटर आधारित)
अवधि3 घंटे (PwD के लिए 4 घंटे)3 घंटे (PwD के लिए 4 घंटे)
विषयफिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्सफिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स
खंड3 (हर विषय के लिए)3 (हर विषय के लिए)
प्रश्नों की संख्याबदलाव संभव, आमतौर पर 51बदलाव संभव, आमतौर पर 51
कुल अंकबदलाव संभव, आमतौर पर 180बदलाव संभव, आमतौर पर 180
प्रश्नों के प्रकार– MCQs (1 सही जवाब)
– MSQs (कई सही जवाब)
– न्यूमेरिकल वैल्यू सवाल (NVQs)
– इंटीजर टाइप
– मैचिंग/पैराग्राफ-आधारित
– MCQs (1 सही जवाब)
– MSQs (कई सही जवाब)
– न्यूमेरिकल वैल्यू सवाल (NVQs)
– इंटीजर टाइप
– मैचिंग/पैराग्राफ-आधारित
भाषाहिंदी और अंग्रेजीहिंदी और अंग्रेजी

जेईई एडवांस्ड पेपर कैसे सॉल्व करें?

टाइम मैनेजमेंट: हर पेपर (3 घंटे, 180 मिनट) में 60-66 सवाल होते हैं. प्रति सवाल औसतन 2-3 मिनट दें. पहले आसान सवाल हल करें, फिर कठिन पर जाएं. पेपर हल करने की रणनीति: मजबूत विषय से शुरुआत करें (जैसे मैथ्स, अगर आप इसमें अच्छे हैं). कुछ सवालों में नेगेटिव मार्किंग (-2) होती है. इससे सावधान रहें. अनुमान लगाने से बचें. सभी सवाल ध्यान से पढ़ें, कुछ सवाल दिखने में कठिन लगते हैं लेकिन हल करने में आसान होते हैं.

जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए मेंटल हेल्थ टिप्स

परीक्षा का स्ट्रेस कम करने के लिए योग/ध्यान करें. आत्मविश्वास बनाए रखें. छोटी-छोटी सफलताओं (जैसे मॉक टेस्ट में सुधार) से मोटिवेट हों. परिवार और दोस्तों से पॉजिटिव बातचीत करें.

आखिरी हफ्ते में क्या करें?

रिवीजन: छोटे नोट्स, फॉर्मूले और पिछले टेस्ट की गलतियों पर ध्यान दें. लाइट मॉक टेस्ट: 1-2 टेस्ट अटेंप्ट करें, लेकिन नए टॉपिक्स से बचें. परीक्षा की तैयारी: एडमिट कार्ड, ID और स्टेशनरी तैयार रखें. परीक्षा केंद्र की लोकेशन पहले से देख लें.

काम की बात

गलतियों से सीखें: हर मॉक टेस्ट के बाद एनालिसिस करें कि कहां समय बर्बाद हुआ या गलती हुई. स्पीड और एक्यूरेसी: कठिन सवालों पर ज्यादा समय न दें. शॉर्टकट्स और वैकल्पिक तरीके सीखें. सेहत: हल्का भोजन करें (फल, सब्जियां) और पर्याप्त नींद लें.
Read Full Article at Source