Last Updated:April 22, 2025, 15:44 IST
Indias Youngest CEO : भारत के सबसे कम उम्र के सीईओ का नाम तो पता ही होगा. केरल में जन्म लेने वाले आदित्यन राजेश ने महज 9 साल की उम्र में ऐप बना दिया तो 13 साल की उम्र में खुद की आईटी कंपनी खड़ी कर दी.

केरल में जन्में आदित्यन राजेश की फैमिली अभी दुबई में रहती है.
हाइलाइट्स
आदित्यन राजेश ने 9 साल की उम्र में ऐप बनाया.13 साल की उम्र में आदित्यन ने आईटी कंपनी बनाई.आदित्यन का यूट्यूब चैनल 'A Craze' लाखों सब्सक्राइबर हैं.नई दिल्ली. जिस उम्र में बच्चे टीवी पर कार्टून और मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते हैं, उस उम्र में एक भारतीय प्रतिभा ने मोबाइल ऐप बना डाला. इतना ही नहीं 13 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते खुद की आईटी कंपनी खड़ी कर दी और आज एक यूट्यूब चैनल चला रहे, जहां उनके लाखों सब्सक्राइबर भी हैं. दक्षिण भारत में पैदा हुए इस बच्चे को देश का सबसे उम्र का सीईओ भी बताया जा रहा है.
केरल के थिरूवला में जन्मे आदित्यन राजेश की फैमिली फिलहाल दुबई में रहती है और उन्होंने 5 साल की उम्र से ही कंप्यूटर में रुचि दिखानी शुरू कर दी थी. एक इंटरव्यू में राजेश ने बताया था कि महज 5 साल की उम्र से ही उन्होंने कंप्यूटर सीखना शुरू कर दिया था. उनके ज्यादा दोस्त नहीं थे तो अधिकतर समय टेक्नोलॉजी के साथ ही बीतता था. धीरे-धीरे उनकी रुचि बढ़ती गई और महज 9 साल की उम्र में ही उन्होंने सफलता की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया था.
खेल-खेल में सीखी तकनीक
आदित्यन ने बताया कि सोशल सर्किल न होने की वजह से वह दिनभर यूट्यूब पर गेम्स और स्पेलिंग बी सीखा करते थे. धीरे-धीरे उनका मन कोडिंग और डिजाइन सीखने में लगने लगा. आदित्यन ने बताया कि 6 साल की उम्र में ही उन्होंने HTML और CSS जैसी कोडिंग सीखनी शुरू कर दी थी. तकनीक से यह लगाव जल्द ही उन्हें इंटरप्रेन्योरशिप की तरफ ले गया.
9 साल में बनाया एंड्रॉयड ऐप
आदित्यन ने कोडिंग सीखने के बाद 9 साल की उम्र में अपना पहला एंड्रॉयड ऐप बनाया. यह उनकी पहली सफलता थी और ऐप बनाने के बाद आदित्यन का आत्मविश्वास बढ़ गया. उनका कहना है कि अब वह आईओएस यानी आईफोन में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर के लिए ऐप बनाना चाहते हैं और जल्द ही इस पर बड़ी सफलता मिलेगी. उनका एंड्रॉयड ऐप भी ठीक-ठाक चल गया था, जो किसी बच्चे की तकनीकी ज्ञान की उपलब्यिा को बताता है. राजेश एक यूट्यूब चैनल ‘A Craze’ भी चलाते हैं, जहां उनके लाखों सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर तकनीक, कोडिंग, गेमिंग और वेब डिजाइन की जानकारी देते हैं.
13 की उम्र में बनाई कंपनी
आदित्यन ने बताया कि उन्होंने अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ मिलकर Trinet Solutions नाम से सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी बनाई. तब उनकी उम्र महज 13 साल की थी और अब तक उनकी कंपनी 12 क्लाइंट के काम सफलतापूर्वक पूरे कर चुकी है. फिलहाल वह अपने स्कूल के लिए क्लास मैनेजमेंट के ऐप पर काम कर रहे हैं. उनका लक्ष्य कंपनी को ग्लोबल लेवल पर सफल बनाना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 22, 2025, 15:44 IST