BSF के इस इंस्टीट्यूट से की पढ़ाई, तो पक्की है CAPF-ARMY में नौकरी, Audi...

1 hour ago

आरजीआईटी: 12वीं पास करने वाले वे सभी बच्चे, जो इंजीनियरिंग को अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह बड़े काम की खबर है. हम उनके लिए एक ऐसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खोज कर लाए हैं, जहां ‘हींग लगे न फिटकरी और रंग इतना चोखा कि मजा ही आ जाए’ जैसी बात है.

जी हां, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के इस इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में तो नौकरी के ऑप्शन उपलब्ध रहते ही हैं, साथ ही Apple और Audi जैसी तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियां इस इंस्टीट्यूट से पढ़कर निकले बच्चों को अपनी कंपनी में प्लेसमेंट देने के लिए तैयार रहती हैं.

दरअसल, हम यहां पर बात कर रहे हैं BSF के रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरजीआईटी) की. ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के टेकनपुर स्थित इस इंस्टीट्यूट में बच्चे पढ़ाई तो बी.टेक (B.Tech)- एम.टेक (M.Tech) की कर रहे हैं, लेकिन हुनर किसी वैज्ञानिक से कम नहीं है. यही वजह है कि इन बच्चों को अपनी कंपनी में शामिल करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां लाइन लगाए हुए हैं.

आरजीआईटी में उपलब्ध हैं ये कोर्स
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड आरजीआईटी में बी.टेक एम.टेक और एमसीए के कोर्स उपलब्ध हैं. बी.टेक के तहत यहां ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्स उपलब्ध हैं.

वहीं, एम.टेक के तहत ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और कम्युनिकेशन सिस्टम के कोर्स भी उपलब्ध हैं. वहीं, एमसीए के तहत मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स पढ़ाया जाता है. जल्द ही, आरजीआईटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा एनालिसिस का कोर्स भी शुरू करने की तैयारी है.

कैसे मिलेगा आरजीआईटी में एडमिशन
आरजीआईटी में भी एडमिशन जी मेंस (JEE Mains) के जरिए होता है. जी मेंस में रैंक हासिल करने वाले बच्चे आरजीआईटी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है, और इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर बच्चों का एडमिशन होता है. वहीं, कोर्सेज की बात करें तो आवेदन के दौरान बच्चों से उनके चार विकल्प मांगे जाते हैं. इन्हीं विकल्पों और मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को कोर्स अलॉट किए जाते हैं.

क्या है आरजीआईटी का फीस स्ट्रक्चर
आरजीआईटी का फीस स्ट्रक्चर जानकर आपको एक बार भरोसा ही नहीं होगा. आरजीआईटी में B.Tech के दो सेमेस्टर की कुल फीस करीब 81 हजार रुपये है. वहीं, M.Tech की कुल फीस करीब 62 हजार रुपये है. MCA की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को दोनों सेमेस्टर के लिए करीब 48 हजार रुपये की फीस देनी होगी.

किन कंपनियों में मिला प्लेसमेंट आरजीआईटी के पूर्व छात्र भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना और अर्धसैनिक बलों में बतौर अधिकारी देश सेवा कर रहे हैं. इसके अलावा, आरजीआईटी के छात्र NDA, CDS और AFCAT जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हुए हैं. इतना ही नहीं, आरजीआईटी के पूर्व छात्र आज Apple, Intel, Microsoft, Volkswagen, TCS, Infosys, Wipro, HCL, Capgemini, IBM जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्यरत हैं.

किसके लिए कितनी सीटें हैं रिजर्व
आरजीआईटी में 50 प्रतिशत सीटें BSF सहित अन्य सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में कार्यरत अधिकारियों-जवानों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं. वहीं, बाकी बची हुई 50 फीसदी सीटों पर सिविलियन बच्चों का चयन किया जाता है. चूंकि आरजीआईटी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड है, लिहाजा यहां मध्य प्रदेश डोमिसाइल को लेकर नियम लागू होते हैं.

Read Full Article at Source