Last Updated:April 22, 2025, 17:32 IST
Terrorist attack in Pahalgam: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों का धर्म पूदकर निशाना बनाया गया. आतंकियों ने पहले यह कंफर्म किया कि सामने वाला हिंदू है या नहीं, इसके बाद उसने गालियों की बौछार कर दी.

प्रतीकात्मक चित्र
हाइलाइट्स
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमलाआतंकियों ने पर्यटकों का नाम पूछकर चलाई गोलियांआतंकी हमले में हुई एक पर्यटक की मौतTerrorist attack in Pahalgam: पाकिस्तान की कठपुतली बनकर जम्मू और कश्मीर में कायराना वारदातों को अंजाम देने वाले बुजदिलों ने एक बार फिर अपनी असली चेहरा दिखा दिया है. पाकिस्तान समर्थित इन आतंकियों ने पर्यटन के जरिए कश्मीर को नई दिशा देने की कोशिश कर रहे पर्यटकों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया है.
यहां कायराना बात यह रही कि आतंकियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले उनका नाम पूछा, फिर उनका धर्म पूछा और गोलियों की बरसात कर दी. आतंकी वादरात में जिस पर्यटक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की है, उससे भी पहले उनका नाम और धर्म पूछा गया. जैसे ही आतंकियों को पता चला कि पर्यटक हिंदू है, बुजदिलों ने गोलियों की बरसात कर दी.
मौके पर मौजूद पर्यटक की महिला चींखती रह गई कि कोई मेरे पति को बचा लो, कोई मेरे पति को बचा लो, लेकिन आतंकियों के राइफल के सामने आने की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई. आतंकियों ने अपनी आटोमैटिक राइफल का मुंह पर्यटक की तरफ किया और गोलियों की बरसात कर दी. कुछ ही पलों में गोलियों से छलनी पर्यटक वहीं पर ढेर हो गया.
मौके पर मौजूद एक महिला पर्यटक ने बताया कि आतंकी हमले में धर्म पूछकर हैवानियत का शिकार बनाया गया. गोलियां चलाने से पहले आतंकियों ने यह कंफर्म किया कि उनके सामने मौजूद पर्यटक हिंदू है या नहीं. वहीं, दूसरे आतंकी के कंफर्म करने पर कि शायद वह हिंदू है, आतंकियों ने गोली की बौछार कर दी. देखते ही देखते आतंकियों से चंद दूरी पर मौजूद शख्स गोलियों से छलनी होकर ढेर हो गया.
First Published :
April 22, 2025, 17:32 IST