Last Updated:April 22, 2025, 19:19 IST
Herald Case: संसद में बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक रस्साकशी अब ‘बेग वॉर’ में बदल गई है. कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने बैग के जरिये राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की थी. इसके बाद बीजेपी की बां...और पढ़ें

बांसुरी स्वराज संसद में ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ बैग लेकर पहुंची.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
प्रियंका गांधी और बांसुरी स्वराज के बीच बैग वॉर शुरू.प्रियंका गांधी ने बैग से राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की.बांसुरी स्वराज ने 'नेशनल हेराल्ड की लूट' बैग लेकर जवाब दिया.नई दिल्ली. संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष की लड़ाई अब बैग के जरिये संदेश देने के मामले में भी दिखाई देने लगी है. सबसे पहले संसद सत्र में कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों और फिलिस्तीन के मुद्दे को उठाने के लिए दो दिन अलग- अलग बैग लेकर पहुंची थीं. मगर आज मामला उल्टा हो गया. बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने संसद की ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के दौरान एक बैग लेकर पहुंची. इस पर ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा हुआ था.
इस मुद्दे पर कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने भी अपना रुख सामने रखा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि बांसुरी स्वराज के ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ वाले बैग पर कहा कि मुझे तो मजेदार लगा, मेरी तो चर्चा भी हुई अंदर बैग को लेकर…पता नहीं वो ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ क्यों लेकर घूम रही हैं, मुझे तो लगता है जनता समझ रही है की एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं… पहले तो चुनाव के समय ये सब होता था… जैसे आप भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो सब केस ख़त्म हो जाता है… मैं भी गयी थी मां के साथ, आप 77 साल की महिला को बैठाएंगे घंटों तक ये सही नहीं है. मुझे तो लगता है मुझे भी बुलाये… पता नहीं क्या कारण है नहीं बुला रहे हैं.’
बांसुरी स्वराज ने मीडिया से कहा कि यह पहली बार हुआ है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ घोटाला हुआ है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी की टॉप लीडरशिप ने मात्र 50 लाख रुपये में 2000 करोड़ रुपये की सार्वजनिक संपत्ति हड़प ली. यंग इंडिया लिमिटेड का 76 प्रतिशत स्वामित्व गांधी परिवार के पास है. यह कांग्रेस की पुरानी मानसिकता को दिखाता है… अब कांग्रेस की टॉप लीडरशिप की जिम्मेदारी है कि वह 25 अप्रैल को ईडी द्वारा दायर आरोपपत्र का जवाब दे.
‘मैंने कभी’ यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे का पहला रिएक्शन, बोलीं – ‘शायद भगवान ने …’
गौरतलब है कि ईडी ने 5,000 करोड़ रुपये की कथित आपराधिक आय के संबंध में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ 9 अप्रैल को चार्जशीट दायर की. चार्जशीट से आपराधिक आरोप तय करने और मामले में मुकदमे की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया. मंगलवार को विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के लिए अगली सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल तय की. जो गांधी परिवार और उनके करीबी लोगों के खिलाफ मामले में एक बड़ा मोड़ है. आरोपपत्र में आरोपी नंबर एक और दो के रूप में नामित सोनिया और राहुल ने ईडी की कार्यवाही को रद्द करने के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वे असफल रहे. दोनों जमानत पर हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 22, 2025, 19:19 IST