Last Updated:April 22, 2025, 18:46 IST
Pahalgam Terrorist Attack News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने हाई-लेवल मीटिंग की और जल्द पहलगाम जाएंगे. इस हमले में एक सैलानी की मौत और 13 घायल हुए. पीएम मोदी ने सऊदी अरब से शाह को निर्देश दिए...और पढ़ें

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत का एक्शन.
हाइलाइट्स
पहलगाम हमले के बाद भारत एक्शन में आया.अमित शाह ने हाई-लेवल मीटिंग की.पीएम मोदी ने शाह को पहलगाम जाने के निर्देश दिए.Pahalgam Terrorist Attack News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन में आ गई है. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने एक हाई-लेवल मीटिंग की है, जिसमें आईबी, रॉ, गृह सचिव और डिप्टी एनएसए सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. गृह मंत्री अमित शाह भी कुछ ही देर में पहलगाम के लिए निकलने वाले हैं. लेकिन निहत्थे और बेसहारा पर्यटकों पर आतंकियों के द्वारा कायराना तरीके से हमला करने की घटना की चौतरफा आलोचना हो रही है. बता दें कि अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में पर्यटक घूम रहे थे, तभी अचानक उन पर गोलीबारी कर दी गई. आतंकियों ने पर्यटकों के नाम और जगह पूछ-पूछकर गोली मारी. इस घटना में एक सैलानी की मौत हो गई, जबकि 13 के घायल होने की सूचना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत कर मौके पर जाने को कहा. ऐसे में लग रहा है कि भारत इस बार पाकिस्तान को बख्शने के मूड में नहीं है. हो न हो आने वाले दिनों में पुलवामा हमले के बाद भारत ने जो एक्शन लिया था, वह कहीं पहलगाम हमले के बाद न ले ले?
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटना की निंदा की है. कहा जा रहा है कि आईबी ने पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों को टूरिस्ट पर आतंकियों के द्वारा टारगेट करने की इनपुट दी थी. इस घटना के बाद सभी आतंकी फरार हो गए हैं. हालांकि, पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है. हेलिकॉप्टर से निगरानी रखी जा रही है कि आतंकी किस तरफ भागे हैं. बता दें कि गर्मियों के इस सीजन में घाटी में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है. पर्यटकों को निशाना बनाकर आतंकी जम्मू-कश्मीर में सैलानियों के प्रवेश को रोकना चाहते हैं और यह संदेश देना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अभी भी उनका राज है. लेकिन सेना पिछले कुछ सालों से लगातार उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है.
पहलगाम हमले के बाद भारत एक्शन में
जहां तक पहलगाम और पुलवामा हमलों की तुलना की बात है, तो दोनों को अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है. 2019 के पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ था, जबकि पहलगाम में मंगलवार को हमला सैलानियों पर हुआ है. ऐसे में बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसा ऑपरेशन फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. लेकिन मोदी-शाह की जोड़ी के संभावित कदमों के बारे में अनुमान लगाना मुश्किल है.
2019 वाला बदला क्या 2025 में भी लेगा भारत?
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में साल 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. यह 1989 के बाद कश्मीर में सबसे घातक हमला था. भारत ने 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया. इस कार्रवाई ने भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव बढ़ा दिया.
ऐसे में पहलगाम हमले के बाद बालाकोट जैसा हमला करना आसान नहीं है. दरअसल, पहलगाम में ऐसा कोई बड़ा हमला दर्ज नहीं है जो पुलवामा के समकक्ष हो. हालांकि, मोदी-शाह ने आतंकवाद के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई है. शाह ने 2025 में पुलवामा हमले की बरसी पर कहा था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक जैसे कदमों से आतंकियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में अगर कोई बड़ा हमला होता है तो भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक जैसे कदम उठा सकता है, जैसा कि बालाकोट में हुआ.
Location :
Pahalgam,Anantnag,Jammu and Kashmir
First Published :
April 22, 2025, 18:46 IST