मॉडल को परेशान करने में IPS गिरफ्तार, एक्ट्रेस को जल्दबाजी में किया था अरेस्ट

1 hour ago

Last Updated:April 22, 2025, 17:42 IST

आंध्र प्रदेश की पुलिस ने पूर्व सीआईडी चीफ और आईपीएस अधिकारी पीएसआर अंजनेयुलु को एक महिला मॉडल को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

मॉडल को परेशान करने में IPS गिरफ्तार, एक्ट्रेस को जल्दबाजी में किया था अरेस्ट

एक मॉडल को परेशान करने में एक आईपीएस अधिकारी को अरेस्ट किया गया है.(Image: Social Media)

हाइलाइट्स

आईपीएस अधिकारी अंजनेयुलु महिला मॉडल को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार.अंजनेयुलु समेत 3 अधिकारी मॉडल कादंबरी की जल्दबाजी में गिरफ्तारी पर निलंबित.टीडीपी ने अंजनेयुलु की गिरफ्तारी की पुष्टि की और न्याय दिलाने का दावा किया.

विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश सीआईडी ने निलंबित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व खुफिया प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु को मुंबई की एक्ट्रेस और मॉडल कादंबरी नरेंद्र कुमार जेठवानी को परेशान करने में कथित भूमिका के चलते मंगलवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. अंजनेयुलु, भारतीय पुलिस सेवा के उन तीन अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें प्रदेश की पूर्व वाईएसआरसीपी शासन के दौरान कादंबरी के खिलाफ दर्ज एक मामले में उचित जांच के बिना मॉडल को कथित तौर पर ‘जल्दबाजी में गिरफ्तार’ करने और ‘परेशान’ करने के लिए निलंबित किया गया है. निलंबित होने वाले दो अन्य अधिकारी विशाल गुन्नी और के रतन टाटा हैं.

हालांकि शीर्ष पुलिस अधिकारियों और सूत्रों ने इस घटनाक्रम पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन कुछ मीडिया संस्थानों और सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने दावा किया कि अंजनेयुलु को ‘गिरफ्तार’ कर लिया गया है. टीडीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा कि ‘आईपीएस अधिकारी पी.एस.आर. अंजनेयुलु को एक महिला (कादंबरी) को पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी के निर्देश पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.’

वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान खुफिया प्रमुख के तौर पर काम कर रहे अंजनेयुलु ने जगन की नीति के अनुरूप काम किया और कादंबरी के उत्पीड़न को ‘ज्ञात तथ्य’ बताया. टीडीपी ने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार ने एक महिला को घटना के संबंध में चुप कराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन अब मौजूदा टीडीपी सरकार उसी महिला को न्याय दिला रही है.

UPSC Result 2024 : कौन हैं यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे, जान लें कहां से हुई है पढ़ाई-लिखाई

अंजनेयुलु, पूर्व विजयवाड़ा पुलिस आयुक्त टाटा और तत्कालीन विजयवाड़ा के उपायुक्त विशाल गुन्नी को पिछले वर्ष एक जांच के बाद निलंबित किया गया था. अभिनेत्री के कथित उत्पीड़न में उनकी भूमिका सामने आई थी. इसी मामले में वाईएसआरसीपी नेता कुक्कला विद्यासागर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया था और अंजनेयुलु की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई.

Location :

Vijayawada,Krishna,Andhra Pradesh

First Published :

April 22, 2025, 17:42 IST

homenation

मॉडल को परेशान करने में IPS गिरफ्तार, एक्ट्रेस को जल्दबाजी में किया था अरेस्ट

Read Full Article at Source