पहलगाम में रोते टूरिस्‍टों ने बताया, आतंकियों ने कैसे किया हमला

2 hours ago

X

title=

पहलगाम में रोते टूरिस्‍टों ने बताया, आतंकियों ने कैसे किया हमला

Last Updated:April 22, 2025, 17:15 IST देशवीडियो

Pahalgam terror attack eyewitness: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 1 पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 8 पर्यटक घायल है. 2 स्थानीय निवासी भी इसमें घायल बताए जा रहे हैं. यह हमला बैसरन घाटी में हुआ, जहां केवल पैदल या खच्चरों से पहुंचा जा सकता है. आज सुबह पर्यटकों का एक समूह वहां घूमने गया था. चश्‍मदीदों के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए. चश्‍मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी. देखिए ये वीडियो

homevideos

पहलगाम में रोते टूरिस्‍टों ने बताया, आतंकियों ने कैसे किया हमला

Read Full Article at Source