Ex DGP मर्डर की प्लानिंग कब से चल रही थी, Google पर क्या सर्च कर रही थी पत्नी?

2 hours ago

Last Updated:April 22, 2025, 16:32 IST

Karnataka Ex- DGP's wife Pallavi: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के मर्डर केस में पत्नी पल्लवी ने जहां इसे घरेलू हिंसा का मामला बताया है. वहीं पल्लवी की फोन कॉल हिस्ट्री से कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. आखि...और पढ़ें

Ex DGP मर्डर की प्लानिंग कब से चल रही थी, Google पर क्या सर्च कर रही थी पत्नी?

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी मर्डर केस में पत्नी के मोबाइल फोन से हुआ बड़ा खुलासा

हाइलाइट्स

पत्नी पल्लवी गूगल पर किसी शख्स को मारने की तरीके खोज रही थी.पुलिस ने 64 वर्षीय पल्लवी को सोमवार को गिरफ्तार कियाअब इस मामले की जांच बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) कर रही है.

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के मर्डर की प्लानिंग कब से पत्नी पल्लवी कर रही थी और कहां से हत्याकांड का तरीका सीखा. इसको लेकर पुलिस सूत्रों से कई खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी गूगल पर किसी शख्स को मारने की तरीके खोज रही थी.

पुलिस सूत्रों से जानकरी मिली है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी गूगल हिस्ट्री पर मिला है कि अगर किसी शख्स की गर्दन के पास की नसों पर कहां वार किया जाए तो वह मर जाएगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात को बेंगलुरु में अपने घर पर अपने पति की हत्या करने से पहले उन्होंने कई दिनों तक यह जानकारी जुटाई थी. पुलिस ने 64 वर्षीय पल्लवी को सोमवार को गिरफ्तार किया और उनके बेटे कार्तिकेश की शिकायत के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्तिकेश ने दावा किया कि उनकी मां अक्सर उनके पिता से लड़ती थी और हत्या की धमकी देती थी. अब इस मामले की जांच बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) कर रही है.

पल्लवी के फोन से क्या मिला?
पल्लवी के फोन की जांच से पुलिस को पता चला है कि उन्होंने इंटरनेट पर गर्दन के पास नसों और नसों को काटने से कैसे किसी व्यक्ति को मारा जा सकता है. उनके डिवाइस की सर्च हिस्ट्री में पांच दिनों तक इसी तरह के गूगल सर्च दिखे हैं. यह भी पता चला है कि पल्लवी के स्किज़ोफ्रेनिया का इलाज भी चल रहा था. वहीं पल्लवी ने दावा किया कि उन्हें पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी द्वारा घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा था. सोमवार रात को अदालत से जेल ले जाते समय उन्होंने मीडिया के सवालों का सामना करते हुए बार-बार ‘घरेलू हिंसा’ शब्द दोहराया.

मैंने एक राक्षस को मार दिया: हत्या के दिन क्या हुआ
68 वर्षीय पूर्व पुलिस प्रमुख 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी, जो मूल रूप से बिहार के थे उनका शव उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून के तालाब में पाया गया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक घरेलू विवाद हिंसक हो गया जब पल्लवी ने कथित तौर पर प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका. दर्द से जूझते हुए, उन्होंने कथित तौर पर उन्हें कई बार चाकू मारा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद, पल्लवी ने कथित तौर पर एक दोस्त को वीडियो कॉल किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने राक्षस को मार दिया.

बेटे ने किया क्या दावा?
कार्तिकेश ने दावा किया कि उनकी मां पिछले सप्ताह से उनके पिता को मारने की धमकी दे रही थी. उन्होंने बताया कि इन धमकियों के कारण उनके पिता अस्थायी रूप से अपनी बहन के घर चले गए थे. बेटे ने आगे आरोप लगाया कि घटना से दो दिन पहले उनकी छोटी बहन, कृति, अपने पिता से मिलने गई थी और उन्हें घर लौटने के लिए मनाया था, हालांकि उनके पिता अनिच्छुक थे. रविवार को शाम करीब 5 बजे, जब कार्तिकेश कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में थे, एक पड़ोसी ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके पिता ग्राउंड फ्लोर पर अचेत पड़े हुए हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि पल्लवी और कृति दोनों अक्सर उनके पिता से बहस करती थीं और उन्होंने दोनों पर हत्या में शामिल होने का संदेह जताया. उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया.

यह भी सामने आया कि पल्लवी कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन गई थीं शिकायत दर्ज कराने के लिए, लेकिन जब अधिकारियों ने कथित तौर पर इसे दर्ज करने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने स्टेशन के बाहर धरना दिया.

First Published :

April 22, 2025, 16:01 IST

homenation

Ex DGP मर्डर की प्लानिंग कब से चल रही थी, Google पर क्या सर्च कर रही थी पत्नी?

Read Full Article at Source