Last Updated:April 22, 2025, 16:35 IST
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की फायरिंग से तीन पर्यटक और दो स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें से एक की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया है.

पहलगाम में आतंकियों ने किया हमला. घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल.
हाइलाइट्स
पहलगाम में आतंकी हमले में दो पर्यटक घायल.सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया.पूरे इलाके में आतंकी होने की बात सामने आई थी.जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया. इस हमले में 3 पर्यटक और 2 पर्यटक घायल हुए हैं. इसमें से एक की मौत हो गई. आतंकियों की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह घटना दक्षिण कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुई, जो पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है. गर्मी के मौसम में हजारों की संख्या में टूरिस्ट इस इलाके में घूमने के लिए पहुंचे हुए हैं. आतंकी संगठन टीआरएफ पर हमले के आरोप लग रहे हैं.
खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जानकारी में आतंकी संगठन टीआरएफ का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि हमलावर पुलिस यूनिफॉर्म में थे और उनकी तादाद 2 से 3 थी. खास तौर पर टूरिस्ट को निशाना बनाने के लिए इस हमले को अंजाम दिया गया.
#WATCH | Firing incident reported in Pahalgam, J&K; Police and Security Forces present on the spot
Details awaited. pic.twitter.com/jlDZ1oubnB
— ANI (@ANI) April 22, 2025
पिछले साल मई में भी हुआ था हमला
स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकियों के हमले में कम से कम 6 टूरिस्ट घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है. बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा, दक्षिण कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले मे शामिल आतंकवादियों का जल्द सफाया होगा , आतंकियों के मददगारों को भी नही बक्शा जाएगा.इससे पहले पिछले साल मई में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक टूरिस्ट कपल घायल हो गया था.
पुलिस की वर्दी में आए थे आतंकी
सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में कई दिनों से आतंकियों के होने की खबर मिल रही थी. सुरक्षाबलों ने पूरी तैयारी की थी. चारों ओर से घेरा बनाकर रखा था. तभी आतंकियों ने हमला कर दिया. हमले के बाद क्विक रिएक्शन टीम तैनात कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, तीन आतंकी पुलिस की वर्दी में आए थे और इसलिए स्थानीय लोगों को भी यकी नहीं हुआ.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 22, 2025, 15:29 IST