Last Updated:April 22, 2025, 14:56 IST
Asaduddin Owaisi on Waqf Law: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ कानून के खिलाफ कार्यक्रम किया. ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोला और वक्फ कानून को मुस्लिम विरोधी बताया.

AIMIM के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (File Photo)
हाइलाइट्स
ओवैसी ने वक्फ कानून को मुस्लिम विरोधी बताया.बीजेपी पर ओवैसी ने तीखा हमला बोला.मुस्लिम नेताओं ने वक्फ कानून का विरोध किया.वक्फ कानून के खिलाफ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के हल्ला बोल कार्यक्रम में मुस्लिम नेताओं और मौलानाओं ने वक्फ कानून का जमकर विरोध किया और वक्फ कानून को संविधान और मुस्लिमों के खिलाफ बताया. इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, जमीयत उलेमा के दोनों गुटों के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी और मौलाना महमूद मदनी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई मुस्लिम संगठनों के लीडर्स मौजूद रहे.
आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस सभा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी द्वारा हाल ही में जारी किए गए 16 पन्नों के बुकलेट पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि वह इसका ‘हलाल तरीके से पोस्टमार्टम’ करेंगे.
ओवैसी ने बुकलेट के पहले बिंदु पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने दावा किया है कि 70% वक्फ की जमीनों पर कब्जा हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘अगर लोग इन जमीनों पर काबिज हैं, तो आप उन्हें मालिक बना रहे हैं लिमिटेशन एक्ट लाकर.
वक्फ कानून पर मुस्लिम समाज के समर्थन को लेकर बीजेपी के दावों पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘आपके साथ मीर जाफर और मीर सादिक नहीं, बल्कि अबू जहल खड़ा है. भारत के 19 करोड़ मुसलमानों ने आपको खारिज कर दिया है, हम इसे कुबूल नहीं करेंगे.’ गरीबी के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में 30% गरीबी है और इसका कारण यह है कि ‘आप गरीबों से नफरत करते हैं.’
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा, ‘मोदी जी किंग सलमान से ‘हबीबी’ कहकर बात करेंगे और भारत में आकर कहते हैं कि मुसलमानों को कपड़ों से पहचानों.’ उन्होंने सऊदी अरब में पीएम मोदी के भव्य स्वागत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जब आपका विमान सऊदी एयरस्पेस में गया तो 16 जहाजों से स्वागत किया गया, हम इसका स्वागत करते हैं.’
वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि हर इस्लामी देश में, चाहे वह लोकतंत्र हो या बादशाहत, वहां वक्फ कानून मौजूद है. उन्होंने बीजेपी के उस दावे पर भी सवाल उठाया जिसमें कहा गया कि सेक्शन 40 को हटा दिया गया है. ओवैसी ने कहा, ‘पिछले 30 वर्षों में इस सेक्शन का 530 बार इस्तेमाल हुआ है, ये खुद अल्पसंख्यक मंत्रालय ने लिखकर दिया है.’
मुस्लिम महिलाओं को वक्फ बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर भी उन्होंने बीजेपी को घेरा और कहा, ‘1998 से ही महिला सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान है. अगर मुस्लिम महिलाओं से मोहब्बत है तो बिल्किस बानो को अपने घर बुलाकर चाय पिलाइए.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 22, 2025, 14:56 IST