Last Updated:April 22, 2025, 15:47 IST
जेडी विंस ने कहा कि कल मैंने और पीएम मोदी ने बातचीत में बहुत अच्छी प्रगति की है, हमने शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है. यह अंतिम सौदे का रोडमैप है. ट्रंप और मैं जानते हैं कि मोदी एक टफ नेगोशिएटर हैं और इसीलिए हम...और पढ़ें

नई दिल्ली. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी विंस इस वक्त भारत यात्रा पर हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि हम अपने दोस्तों के साथ अच्छे सौदे करना चाहते हैं. टैरिफ वॉर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैश्विक व्यापार को फिर से संतुलित करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और मैंने इन प्वाइंट्स पर बहुत अच्छी प्रगति की है. हमारा प्रशासन अपने पार्टनर्स के साथ पूरी निष्पक्षता के साथ व्यापार करना चाहता है. कल मैंने और पीएम मोदी ने बहुत अच्छी प्रगति की है, हमने शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है. यह अंतिम सौदे का रोडमैप है. ट्रंप और मैं जानते हैं कि मोदी एक टफ नेगोशिएटर हैं और इसीलिए हम उनका सम्मान करते हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
First Published :
April 22, 2025, 15:47 IST