Last Updated:April 22, 2025, 11:27 IST
Mandi Tourist: मंडी के एसपीयू छात्रों ने धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए मंडी दर्शन ऐप बनाई है. नगर निगम के सहयोग से तैयार इस ऐप में मंदिरों के इतिहास और नेविगेशन की सुविधा होगी.

नगर निगम मंडी के सहयोग से इन छात्रों द्वारा यह ऐप तैयार की जा रही है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में अब दर्शन ऐप से छोटी काशी के धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान होगा. मात्र तीन साल पहले मंडी में शुरू हुई सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नए आयाम स्थापित करना शुरू कर दिए है. कुछ माह पहले एसपीयू में अध्ययनरत एससीए के 7 छात्रों ने मंडी शहर का दिल कही जाने वाली इंदिरा मार्केट में स्थापित 236 दुकानों के लिए नेविगेशन ऐप बनाई थी, वहीं अब यही छात्र छोटी काशी मंडी में स्थित धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए मंडी दर्शन ऐप लांच करने जा रहे हैं.
नगर निगम मंडी के सहयोग से इन छात्रों के द्वारा यह ऐप तैयार की जा रही है. इस ऐप में जहां मंदिरों के इतिहास की जानकारी उपलब्ध रहेगी, वहीं धार्मिक स्थल तक भी यह ऐप आपको लेकर जाएगी. इन छात्रों द्वारा लाखों में नहीं, बल्कि मात्र 26 हजार के बजट से यह ऐप तैयार की जा रही है.
सोमवार को नगर निगम मंडी की बैठक में इन छात्रों ने इस ऐप के प्रोटो की प्रस्तुति दी गई. जिसके बाद हाउस ने इन्हें ऐप पर काम करने की मंजूरी देते हुए, इस पर खर्च होने वाले बजट का वहन करने का भी आश्वासन दिया है. ऐप डेवेलपर व एसपीयू छात्र आशीष शर्मा बताया कि यहां के धार्मिक स्थलों में बहुत से श्रद्धालु व पर्यटन पहुंचतें हैं. लेकिन सही दिशा का ज्ञान न होने के कारण इन श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इधर उधर भटकना पड़ता है. पर्यटकों व श्रद्धालुओं की इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने इस ऐप को तैयार किया है.
इसके माध्यम से अब पर्यटक आसानी से इन धार्मिक स्थलों तक पहुंच सकेंगे. धार्मिक स्थानों तक पहुंचने के लिए ऐप में ओपन स्ट्रीट मैप का इस्तेमाल किया गया है, वहीं 360 डिग्री एंगल से धार्मिक स्थलों को दर्शाया गया है.
नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि निगम की बैठक में हाउस ने इस ऐप को बनाने के लिए मंजूरी दे दी है. इसमें धार्मिक स्थलो सहित बावड़ियों की भी जानकारी उपलब्ध रहेगी. एसपीयू के यह छात्र पिछले कई महीनों से वे इस पर काम कर रहें है और एक माह बाद इस ऐप की लॉन्चिंग कर दी जाएगी.
सभी छात्र सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में छात्र
गौरतलब है कि यह सभी छात्र सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में एमसीए कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी के एआई रोबोटिक क्लब जेनओ सेवन के तहत यह छात्र इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इंदिरा मार्केट की शॉप में नेविगेशन प्रोजेक्ट से पहले इन छात्रों ने एससीयू में क्लाइमेट क्लॉक भी स्थापित की है. आशिष शर्मा के अलावा साहिल, अंकित ठाकुर, शिवम शर्मा, मोहित ठाकुर, सौरव राणा और भरत प्रकाश इन प्रोजेक्ट्स पर का कर रहे हैं. इसके अलावा इनके द्वारा बडे शहरों में ओला, उबर की तर्ज पर मंडी में ऑटो के लिए मेरा ऑटो ऐप भी तैयार की जा रही है.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
April 22, 2025, 11:27 IST