Last Updated:April 22, 2025, 13:28 IST
Bengaluru Road Rage Case: बेंगलुरु रोड रेज मामले में IAF विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर गंभीर आरोप लगे हैं. FIR दर्ज है, बोस फरार हैं. CCTV फुटेज में बोस बाइक सवार विकास पर हमला करते दिखे. पुलिस जांच जारी है.

बेंगलुरु रोड रेज: विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर गंभीर आरोप.
हाइलाइट्स
विंग कमांडर बोस पर रोड रेज मामले में गंभीर आरोप लगे हैं.पुलिस बोस की तलाश कर रही है, FIR दर्ज है.CCTV फुटेज में बोस बाइक सवार पर हमला करते दिखे.बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में हुए एक रोड रेज मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में इंडियन एयरफोर्स (IAF) के विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर गंभीर आरोप लगे हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने जानकारी दी कि अफसर फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
इस मामले में FIR दर्ज हो चुकी है. जांच जारी है. घटना तब चर्चा में आई जब शिलादित्य बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला, जिसमें उन्होंने दावा किया कि एक बाइकर ने उन पर हमला किया और उनके चेहरे से खून बहने लगा.
युवक ने विंग कमांडर पर उल्टा आरोप लगाया
हालांकि, बाइक सवार युवक विकास ने उल्टा आरोप लगाया है. विकास का कहना है कि पहले बोस की कार ने उसकी बाइक को टक्कर मारी. जब उसने शिकायत की, तो बोस कार से उतरे और उसे तथा उसकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. विकास का यह भी दावा है कि बोस ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की.
बोस के आरोपों के आधार पर विकास को पहले गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में विकास की शिकायत पर बोस के खिलाफ हत्या की कोशिश सहित कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है. बोस पर भारतीय न्याय संहिता ( BNS) की धाराएं 109, 115(2), 304, 324 और 352 लगाई गई हैं.
‘जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं’
मामले में पुलिस का कहना है कि बोस और उनकी पत्नी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. कार में लगे डैशकैम की फुटेज अब तक नहीं सौंपी गई है. पत्नी का कहना है कि डिवाइस लॉक है और पासवर्ड उनके पति के पास है, जो इस वक्त कोलकाता में हैं.
पुलिस के अनुसार, बोस ने झूठा दावा किया था कि बाइकर ने उन पर कन्नड़ भाषा न बोलने के कारण हमला किया. इससे भाषा आधारित तनाव बढ़ सकता था. इतना ही नहीं, बोस ने खुद को DRDO से जुड़ा हुआ बताकर गलत जानकारी भी फैलाई और सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मामला दबाने की कोशिश की. फिलहाल बोस फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
बता दें कि विंग कमांडर आदित्य बोस ने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने दावा किया था कि एक स्थानीय शख्स ने उनकी और उनकी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की. हालांकि हाल ही में बेंगलुरु रोड रेज मामले में नया CCTV फुटेज सामने आया था. इसमें वायुसेना अफसर विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी मधुमिता की सच्चाई कुछ और ही दिखी. वीडियो में बोस खुद बाइक सवार विकास पर हमला करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने विकास की गर्दन पकड़ी और उसे जमीन पर गिरा दिया. मधुमिता भी गालियां देती दिखीं. चश्मदीदों के मुताबिक अफसर ने आपा खो दिया था.
First Published :
April 22, 2025, 13:28 IST