Last Updated:April 22, 2025, 12:25 IST
यूट्यूबर एल्विश यादव को NCW ने चुम दरांग के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियों के लिए तलब किया है. उन्हें दिल्ली ऑफिस में पेश होने को कहा गया है.

एल्विश यादव का विवादो से पूराना नाता रहा है.
हाइलाइट्स
एल्विश यादव पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप.NCW ने एल्विश यादव को तलब किया.चुम दरांग के खिलाफ टिप्पणियों पर पूछताछ होगी.चर्चित यूट्यूबर और बिग बॉस OTT सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उन्हें मिस अरुणाचल और बिग बॉस 18 की प्रतियोगी चुम दरांग के खिलाफ कथित नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणियों के लिए मंगलवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. एल्विश को NCW के दिल्ली ऑफिस में दोपहर तक पेश होने को कहा गया है.
यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब यादव ने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में चुम दरांग के नाम, जातीयता, और उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भूमिका का मजाक उड़ाया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 22, 2025, 12:25 IST