PM मोदी सऊदी अरब रवाना, एजेंडे पर डिफेंस-इकोनॉमी से लेकर हज तक का मुद्दा

2 hours ago

Live now

Last Updated:April 22, 2025, 09:25 IST

PM Modi Saudi Arabia Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं. उनका सऊदी दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब डोनाल्‍ड ट्रंप ने पूरी दुनिया के खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़ रखा है. विश...और पढ़ें

PM मोदी सऊदी अरब रवाना, एजेंडे पर डिफेंस-इकोनॉमी से लेकर हज तक का मुद्दा

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्‍मद बिन सलमान के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी की यात्रा पर रवाना हुए हैं. (फोटो: पीटीआई)

पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर जा रहे हैं. भारत और सऊदी अरब के बीच सामरिक साझेदारी की वजह से ये दौरा महत्वपूर्ण है. रक्षा साझेदारी और आर्थिक साझेदारी के मसले पर पीएम मोदी के दौरे के दौरान बातचीत होगी. इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलने के अलावा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. दोनों नेता SPC यानी स्‍ट्रेटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के दौरान सऊदी अरब में बंद भारतीय कैदियों का मसला भी चर्चा के एजेंडे में शामिल होगा. इसके अलावा प्राइवेट हज कोटे के मसले पर भी दौरे के दौरान चर्चा होने की संभावना है. पीएम मोदी सऊदी विजिट के दौरान एक फैक्ट्री का दौरा करेंगे और भारतीय कामगारों से मिलेंगे.

भारत की ऊर्जा सुरक्षा, सऊदी अरब में भारतीय समुदाय की संख्या और इस्लामिक दुनिया में सऊदी अरब के महत्व की वजह से सऊदी अरब भारत के लिए अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीसरा सऊदी अरब दौरा है. इससे भारत और सऊदी के बीच मजबूत होते रिश्‍ते को दिखाता है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाड़ी देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने में जुटे हैं. पीएम मोदी की सऊदी यात्रा के महत्‍व को इससे ही समझा जा सकता है, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है.

पीएम मोदी के दौरे के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच इन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है:

रक्षा साझेदारी
– आर्थिक साझेदारी
– व्यापार और निवेश
– ऊर्जा सुरक्षा
– सऊदी अरब के जेलों में बंद बड़ी संख्या में भारतीय कैदियों के मसले पर चर्चा
– हज यात्रा पर होगी चर्चा. हज यात्रा में प्राइवेट कोटे के मसले पर बातचीत की संभावना
– IMEC यानी इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकॉनमिक कॉरिडोर पर होगी चर्चा
– पश्चिम एशिया के मसले पर होगी चर्चा
– क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के दूसरे मसले पर होगी चर्चा

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 22, 2025, 09:25 IST

homenation

PM मोदी सऊदी अरब रवाना, एजेंडे पर डिफेंस-इकोनॉमी से लेकर हज तक का मुद्दा

Read Full Article at Source