एक गोली गर्दन में, दूसरी कनपटी और आंख के बीच...पटना में बस ड्राइवर की हत्या

3 hours ago

Last Updated:April 22, 2025, 07:55 IST

Bihar Crime News: पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में सिंह ट्रेवल्स बस के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी की इस घटना में कंडक्टर भी घायल हुआ है. घटना बस की टाइमिंग विवाद से जुड़ी बताई जा रही है...और पढ़ें

एक गोली गर्दन में, दूसरी कनपटी और आंख के बीच...पटना में बस ड्राइवर की हत्या

पटना में बस ड्राइवर की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

पटना में बस ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, कंडक्टर भी घायल.घटना बस टाइमिंग विवाद से जुड़ी है. पटना पुलिस जांच में जुटी.खुलेआम हुई घटना ने फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.

पटना. बिहार में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पटना गया मोड़ के पास जीरो माइल पर खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक बस ड्राइवर की हत्या कर दी गई. घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की है जहां सिंह ट्रैवल्स बस के ड्राइवर को करीब से गोली मारी गई. बता दें कि कुछ महीने पहले इसी बस के कंडक्टर की भी हत्या कर दी गई थी. फायरिंग की इस वारदात में एक बस कंडक्टर को भी गोली लगी. देर रात बीच सड़क पर खुलेआम गोलीबारी और मर्डर की इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं. हालांकि, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

बता दें कि घटना मसौढ़ी रोड पर जीरो माइल गोलंबर के पास की है.जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात बस को रुकवा कर हथियारबंद अपराधियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को गोली मार दी. ड्राइवर दुष्यंत कुमार उर्फ चमचम पांडे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर दिलशाद के पैर में गोली लगी और वह बुरी तरह जख्मी है. दुष्यंत पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला था जबकि दिलशाद वैशाली का निवासी है.इस घटना के पीछे बस की टाइम बस की टाइमिंग विवाद बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने 10 राउंड फायरिंग की यात्रियों से भरी बस बैरिया स्टैंड से खुली ही थी कि मसौढ़ी मोड़ के पास बस थोड़ी धीमी हुई. इसी समय 5 से 6 अपराधी बस को निशाना बनाकर फायरिंग करने लगे.इसी बीच एक अपराधी ने ड्राइवर की खिड़की का शीशा तोड़ते हुए सटाकर गोली मार दी. गोली चमचम पांडे की गर्दन में लगी और दूसरी कनपटी और आंख के बीच में लगी. अंधाधुंध फायरिंग में ड्राइवर के बगल में बैठे कंडक्टर मोहम्मद दिलशाद को भी गोली लग गई औरवह घायल हो गया.

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और यात्रियों में चीख पुकार हो गई. घटना की सूचना मिलने पर रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कई खोखे बरामद किए. साथ ही घटनास्थल के पास से एक कर भी जब्त की. थानेदार ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और मामले की जांच चल रही है. वहीं टीएसपी पूर्वी डॉक्टर के रामदास के अनुसार, चार अपराधियों ने ड्राइवर की हत्या की और उसी बस के स्टाफ दिलशाद को भी घायल कर दिया. घटना बस की टाइमिंग को लेकर हुई है.

First Published :

April 22, 2025, 07:55 IST

homebihar

एक गोली गर्दन में, दूसरी कनपटी और आंख के बीच...पटना में बस ड्राइवर की हत्या

Read Full Article at Source