गांव-गांव घूम कर गए कुछ लोग कांड, अब महिलाएं कह रहीं- साहब फिर हेरा-फेरी...

4 hours ago

Agency:News18India

Last Updated:February 23, 2025, 15:11 IST

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां इन दिनों आदिवासी इलाकों में एक गैंग सक्रिय है. यह गैंग फिल्मी स्टाइल में लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है.

गांव-गांव घूम कर गए कुछ लोग कांड, अब महिलाएं कह रहीं- साहब फिर हेरा-फेरी...

मध्य प्रदेश में लोन का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

आदिवासी महिलाओं से लोन के नाम पर ठगी करने वाला गैंग सक्रिय.पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार बिंद को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया.गैंग ने फर्जी ऑफिस खोलकर लाखों रुपये ठगे.

अनूपपुर (रवि कुमार ओझा): मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां इन दिनों आदिवासी इलाकों में एक गैंग सक्रिय है. यह गैंग कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि बड़े अपराधों को अंजाम दे रहा है. यह गैंग फिल्मी स्टाइल में लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है. पहले खुद को किसी बड़ी फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताकर गांव-गांव घूमता है और जरूरतमंद ग्रामीणों को आसान किस्तों में लोन देने का झांसा देकर ठग लेता है.

फिल्मी स्टाइल में ठग रहे
आपको यह पूरा मामला सुनते ही फिल्म हेराफेरी की याद आ जाएगी. बिल्कुल उसी तर्ज में गैंग अपराध कर रहे हैं. कोतमा थाना क्षेत्र के गांव में लोन गैंग ने एक दिन के लिए एक अस्थायी ऑफिस खोला. आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी का कर्मचारी बताते हुए आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपने झांसे में ले लिया.

महाकुंभ में ठगे गए लोग, 300 गुना महंगी टिकट, 4 गुना चुकाए टेंट और नाव की कीमत, 10 में से 9 हुए ठगी के शिकार

दो-चार करके ही लाखों बंटोर लिए
60 से 65 महिलाएं लोन की उम्मीद में जरूरी कागजात और प्रोसेसिंग फीस जमा करने पहुंचे. कुछ ही घंटों में गैंग ने किसी से 2550 तो किसी से 3550 रुपये ठगकर लाखों रुपये बटोर लिए और फिर अचानक ऑफिस बंद कर फरार हो गया. जब ग्रामीणों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस हरकत पर आई और इस गैंग के बारे में पता तलाश शुरू कर दी.

पुलिस अधीक्षक ने बनाई विशेष टीम
इस पर पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम बनाई. पुलिस को पता चला की अपराधी उत्तर प्रदेश में छिपे हुए हैं. एक टीम मिर्जापुर और जौनपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मनोज कुमार बिंद से पूछताछ की गई तो सामने आया कि गांव-गांव जाकर महिलाओं से संपर्क करते हैं. फिर उन्हें कम ब्याज में लोन देने का झांसा देकर शिकार बना लेते हैं. ऐसे ही कोतमा क्षेत्र के 8- 10 गांव की महिलाओं को अपना शिकार बनाया था.

मांग में सिंदूर, बोली- पापा ऐसा मत करो, वीडियो देख भागे-भागे पहुंचे सब, बेटी का अजीब प्यार

आरोपी हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के गंगावती के रहने वाले 43 साल के आरोपी बिंद के पास से धोखाधड़ी के 1,48,500 रुपये एवं फर्जी रसीद आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी की तथा महिलाओं से एकत्रित किए गए आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी आदि जब्त किया.

Location :

Anuppur,Madhya Pradesh

First Published :

February 23, 2025, 15:11 IST

homemadhya-pradesh

गांव-गांव घूम कर गए कुछ लोग कांड, अब महिलाएं कह रहीं- साहब फिर हेरा-फेरी...

Read Full Article at Source