India vs Pakistan: टीम इंडिया के लिए खास पूजा, सिद्धिविनायक मंदिर में हुई आरती

6 hours ago

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:February 23, 2025, 10:17 IST

IND vs PAK Match: मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर और सिद्धिविनायक मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए खास पूजा अर्चना की गई. पुजारियों ने भारतीय टीम की फोटो रखकर मंत्रोच्चार किया और टीम इंडिया के जीत की काम...और पढ़ें

 टीम इंडिया के लिए खास पूजा, सिद्धिविनायक मंदिर में हुई आरती

MP News: टीम इंडिया की जीत की कामना.

हाइलाइट्स

उज्जैन में टीम इंडिया के लिए खास पूजामहाकालेश्वर और सिद्धिविनायक मंदिर में खास आरतीटीम इंडिया की फोटो रखकर हुआ मंत्रोच्चार

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में और सिध्दीविनायक मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा की गई. यह पूजा आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर की गई है. इसमें पुजारियों ने भारतीय टीम की फोटो गर्भ गृह में बाबा महाकाल के चरणों में और सिद्धिविनायक के चरणों में रखकर मंत्र उपचाण कर जीत की कामना की. आज पूरी दुनिया की नजर यूएई में चैंपियन ट्राफी मैच में होने वाले इंडिया

vsmobiledata_1649409561

पाकिस्तान के मुकाबले में लगी हुई है. इसी को लेकर उज्जैन के महाकाल मंदिर में औऱ सिद्धिविनायक मंदिर में जीत के लिए पूजा की गई.

मैच को लेकर देशभर के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उल्लास है. यही वजह है कि इस महा मुकाबले से पहले महाकाल मंदिर के गर्भ गृह भारत की शानदार जीत के लिए भारतीय खिलाड़ियों की फोटो बाबा महाकाल के चरणों में रखी गई. टीम के लिए पुजारियों ने मंत्रोच्चार कर विशेष पूजा कर जीत की कामना की.

महाकाल मंदिर में खास पूजा

महाकाल मंदिर परिसर में मौजूद सिद्धिविनायक मंदिर में भी इंडिया की जीत के लिए पूजा की गई. भारत v/s पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का दुनिया भर में इंतजार रहता है, इसलिए भारतीय टीम की जीत के लिए महाकाल मंदिर स्थित सिद्ध विनायक मंदिर में भी पूजा की गई. महाकाल मंदिर और सिद्धिविनायक के पुजारी चम्मू गुरु ने बताया कि भारतीय टीम की विजय की कामना के लिए बाबा महाकाल का पंचामृत और रुद्र अभिषेक किया गया.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri Ujjain Mahakal: महाशिवरात्रि पर कैसे होंगे बाबा महाकाल के दर्शन, क्या होगा पूरा रूट, जानिए सबकुछ

महाकाल मंदिर के पुजारी ने कहा कि बाबा महाकाल के चरणों में फोटो रखा गया. इसके बाद सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश जी के चरणों में फोटो रखकर भारतीय टीम बड़े अंतर से जीत सके और मैच में शानदार प्रदर्शन कर सके, ऐसी कामना की है.

Location :

Ujjain,Ujjain,Madhya Pradesh

First Published :

February 23, 2025, 10:17 IST

homenation

India vs Pakistan: टीम इंडिया के लिए खास पूजा, सिद्धिविनायक मंदिर में हुई आरती

Read Full Article at Source