Elon Musk: अमेरिका की ट्रंप सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी ( DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है. मस्क ने कर्मचारियों से काम का ब्यौरा यानी वर्क रिपोर्ट देने के लिए कहा है. ट्रंप सरकार बनने के बाद से ही अमेरिका के कई सरकारी विभागों में कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है. वहीं डोनाल्ड ट्रंप सरकार की ओर से मस्क को सरकार का आर्थिक बोझ कम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वर्क रिपोर्ट दो या नौकरी छोड़ो
मस्क का फरमान है कि अगर सरकारी कर्मचारी अपने काम का ब्यौरा नहीं देते हैं तो मान लिया जाएगा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. कर्मचारियों को इसके चलते अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. एलन मस्क ने सराकरी कर्मचारियों से 48 घंटों के अंदर उनके हफ्तेभर के कामकाज की जानकारी मांगी है. इसको लेकर मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जानकारी शेयर की है.
कर्मचारियों को भेजा ईमेल
मस्क ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा,' राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के अनुसार सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल मिलेगा, जिसें उन्हें यह बताना है कि पिछले सप्ताह उन्होंने क्या काम किया?. जवाब न दिए जाने पर कर्मचारी का इस्तीफा मान लिया जाएगा.' मस्क के इस पोस्ट के बाद सैकड़ों संघीय कर्मचारियों को 3 लाईन वाला एक ईमेल मिला, जिसमें लिखा था कि ईमेल का जवाब 5 बिंदुओं में दे कि आपने पिछले हफ्ते क्या किया. ईमेल की एक कॉपी मैनेजर को भेजने का भी आदेश दिया गया है. कर्मचारियों को सोमवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक हर हाल में जवाब देने के लिए कहा गया है.
नौकरी पर लटकी तलवार
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से महीनेभर में ही हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जा चुका है. वहीं सैकड़ों कर्मचारियों को फिलहाल और निकालने की तैयारी की जा रही है. अमेरिका में वैसे तो छंटनी का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं पता चल पाया है, लेकिन एसोसिएट प्रेस ने इससे प्रभावित कई कर्मचारियों की गिनती की है. इसमें स्वास्थ्य और मानव सेवा, आंतरिक राजस्व सेवा, वेटरन अफेयर्स, रक्षा और राष्ट्रीय उद्यान सेवा विभाग के कर्मचारी शामिल हैं.