मांग में सिंदूर, बोली- पापा ऐसा मत करो, वीडियो देख भागे-भागे पहुंचे सब

6 hours ago

Agency:News18India

Last Updated:February 23, 2025, 09:54 IST

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 20 साल की लड़की की मोहब्बत के आगे मजहब भी नहीं टिक सका. वह मजहब की दीवारें तोड़कर अपने प्यार के पास पहुंच गई. इतना ही नहीं, इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपन...और पढ़ें

मांग में सिंदूर, बोली- पापा ऐसा मत करो, वीडियो देख भागे-भागे पहुंचे सब

बरेली में एक लड़की ने हिंदू धर्म अपनाया.

हाइलाइट्स

दानिया ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाया.पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया.दानिया ने वीडियो में कहा, परेशान मत करो.

बरेली (रामविलास सक्सेना): उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 20 साल की लड़की की मोहब्बत के आगे मजहब भी नहीं टिक सका. वह मजहब की दीवारें तोड़कर अपने प्यार के पास पहुंच गई. इतना ही नहीं, इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना कर शादी कर ली. इस पर पिता ने लड़की के दोस्त सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अपहरण जैसी गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज करवा कर बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है.

प्रेम नगर इलाके का मामला
इश्क और मोहब्बत से भरा यह मामला थाना प्रेम नगर इलाके का है. दरअसल, थाना प्रेम नगर इलाके के रहने वाले सुहेल नियाज की 19 साल की बेटी दानिया नाज 5 फरवरी 2025 को अचानक लापता हो गई. पिता सुहेल नियाज ने थाना प्रेम नगर में बेटी के अपहरण की शिकायत की. उन्होंने बेटी के दोस्त और उसके आधा दर्जन परिजनों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. जैसे ही रिपोर्ट दर्ज हुई तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. जिसने सबको चौंका दिया.

ब्यूटी पार्लर पहुंची दुल्हन, सज-धजकर आई बाहर, तभी हुआ कुछ ऐसा दूल्हे ने तोड़ दी शादी

20 साल की बालिग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से साफ है कि दानिया नाज ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है. हिंदू धर्म के रीति रिवाज से अपने दोस्त से शादी कर ली है. वीडियो में दानिया ने कहा कि वह 20 साल की हैं, बालिग हैं, अपने फैसले खुद ले सकती हैं. पापा मेरा पीछा मत करो. मैं जहां भी हूं बहुत खुश हूं. इतना ही नहीं दानिया एक वीडियो में माथे पर तिलक और मांग में सिंदूर लगाए हुए भी दिखाई दे रही हैं.

मैंने अपनी मर्जी से छोड़ा…
वही, मुकदमा दर्ज होने के बाद दानिया ने कहा है कि मैंने अपनी इच्छा से घर छोड़ा था . पापा रिपोर्ट वापस ले लीजिए हमें परेशान मत करिए . यदि मेरी जान को कोई खतरा होता है तो उसके लिए केवल मेरे माता-पिता और वह पुलिस वाले जिम्मेदार होंगे, जो मुझे परेशान कर रहे हैं. दानिया ने ट्रॉल करने वालों को भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमें ट्रोल करना बंद करो. हम बहुत खुश हैं, दूसरों की जिंदगी में दखल देने से पहले खुद अपने घर को देखो.

अब थाना प्रेम नगर पुलिस ने हर्षित यादव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Location :

Bareilly,Uttar Pradesh

First Published :

February 23, 2025, 09:54 IST

homeuttar-pradesh

मांग में सिंदूर, बोली- पापा ऐसा मत करो, वीडियो देख भागे-भागे पहुंचे सब

Read Full Article at Source