जम्मू कश्मीर बाकी देश से कटा, इंडिगो की उड़ानें रद्द, हाई-वे बंद, एग्जाम टले

16 hours ago

हाइलाइट्स

बर्फबारी के चलते बनिहाल-बारामूला रेल यातायात ठप्प पड़ाकश्मीर यूनिवर्सिटी के शनिवार को होने वाले एग्जाम अगली तारीख तक के लिए स्थगितहवाई यात्रा करना हुआ मुश्किल, उड़ान रद्द

जम्मू-कश्मीर: भारी बर्फबारी ने धरती के स्वर्ग जम्मू कश्मीर को पूरे देश के काट दिया है. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड बंद कर दिए गए हैं. श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और बनिहाल-बारामुला रेल सेवा भी रोक दी गई. कश्मीर विश्वविद्यालय ने शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को अगली तारीख तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है.

श्रीनगर एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाएंगी फ्लाइट्स

इंडिगो एयरलाइंस ने भी मौसम की स्थिति को देखते हुए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं. एयरलाइंस ने X पर पोस्ट किया कि श्रीनगर में मौसम खराब हो गया है जिससे रनवे अस्थायी रूप से बंद हो गया है. हमें अपनी उड़ानें फिर से रद्द करनी पड़ी हैं. पटरी पर भारी बर्फ जमा होने और लगातार बर्फबारी के कारण बनिहाल-बारामुला रेल सेवा शनिवार दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है.

Kashmir Snowfall news, Indigo, travel in kashmir, Weather news Jammu kashmir, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, बर्फबारी न्यूज, कश्मीर में बर्फबारी, कश्मीर में भारी बर्फबारी, Kashmir news in hindi

जम्मू कश्मीर में सभी तरफ बर्फ अटी पड़ी है

रेल सेवाएं ठप्प, सफाई का काम जारी

बनिहाल-बारामुल्ला सेक्शन पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं. बर्फ हटाने के काम में तेजी लाने के लिए और पटरियों को साफ करने के लिए स्नो कटर से लैस एक WDM लोकोमोटिव को तैनात किया गया है. अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 2,000 वाहन फंसे हुए हैं. बर्फ हटाने का का काम जारी है और कुछ जगहों पर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. बाकी बचे फंसे हुए वाहनों को निकालने का काम जारी है.

Tags: Jammu kashir latest news, Snow fall

FIRST PUBLISHED :

December 28, 2024, 11:32 IST

Read Full Article at Source